कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी कब शादी करेंगे?,यह चर्चा खूब होती रहती है, इस बीच शादी का एक कार्ड सुर्खियों में है। ऐसा इसलिये क्योंकि शादी के कार्ड पर राहुल गांधी का फोटो छपा है, साथ में सोनिया की भी फोटो छपी है। आप भी सुनकर यही सोच रहे होंगे कि अब जल्द कांग्रेस नेता राहुल की शादी होगी।

राहुल गांधी का फोटो शादी कार्ड पर छप गया है, मां सोनिया भी उनके साथ मौजूद है, लेकिन कार्ड राहुल का नहीं है। यह कार्ड मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव के परिवार में हो रही शादी का है। महासचिव योगेश दंडोतिया ने अपनी बहन की शादी कार्ड में राहुल और सोनिया की फोटो फ्रंट पेज पर छपवाई है। उनके साथ संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की फोटो भी है। यह कार्ड सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

उनका कहना है कि संविधान बनाकर दलितों को समाज में बराबरी का स्थान डॉ अंबेडकर ने दिलाया। वहीं आज के दौर में संविधान की रक्षा की लड़ाई राहुल गांधी लड़ रहे है। इसलिए जिस तरह अंबेडकर दलितों के लिये भगवान है, उसी तरह राहुल गांधी भी उनके भगवान तुल्य है, इसलिए उनके फोटो को अंबेडकर के साथ छपवाया है। राहुल जैसे बेटे को जन्म सोनिया गांधी ने दिया, इसलिए वह कांग्रेस की जगत माता है इसलिये उनके फोटो को भी कार्ड पर बराबरी का स्थान दिया है।

शादी 24 फरवरी को होगी

मामले को लेकर BJP ने चुटकी ली है। रामेश्वर भदौरिया का कहना है कि योगेश दंडोतिया ने राहुल और सोनिया को सम्मान दिया ऐसे में BJP उनकी भावनाओं का आदर करती है। उन्होंने तंज कसते हुए यह भी कहा कि राहुल की शादी का कार्ड अभी तक नहीं छपा है, लेकिन शादी के कार्ड पर उनका फोटो तो छप ही गया। भगवान से प्राथना करते है कि यह कार्ड उन तक पहुंचे और जल्द शादी करें। उनकी शादी का कार्ड छपे, जिससे सभी को खुशी होगी। बता दें कि योगेश दंडोतिया की बहन प्रीती की शादी 24 फरवरी को ग्वालियर में होने जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H