शशि देवांगन,राजनांदगांव. जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र  में दिन दहाड़े तेंदुआ के आ जाने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा जहा है कि शनिवार को जिले के दूरंअचल बागनदी वन परिक्षेत्र के  ग्राम आंको के खेतों में अचानक एक तेंदुआ आ गया. जिसके बाद आस-पास के खेतों में काम कर रहे किसानौं में अफरा तफरी मच गई.

आस-पास के लोगों ने बताया कि तेंदुआ काफी समय तक खेतों में ही टहलता रहा और खेत में भी बैठा रहा. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को भी दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची,पर तब तक तेंदुआ जांगल की ओर चला गया था. हालांकि तेदुआ ने किसी को नुकासान नहीं पहुंचाया है.

ग्रामीणों ने बताया कि पास में ही घना जंगल है और तेंदुआ इन्हीं जंगलों से ही यहां आया होगा. बता दें कि इस तरह का ये पहला मामला नहीं है,इससे पहले भी जंगली जानवर रिहाईशी इलाकों में  आते रहे हैं. जिससे आस-पास के लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. आपको बता दें कि इससे पहले तेंदुआ पिछले वर्ष कांकेर जिले में एक ग्रामीण के यहां अचानक पहुंच गया था, और घंटों बाद वो घर से बाहर निकला था. इन तमाम घटनाओं से यह कहा जा सकता है कि वन विभाग के तमाम दावों के बाद भी जंगली जानवरों के रिहाईशी  इलाकों में घुसने के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं.

देखें वीडियो :-[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=6cXqTQyOpUY[/embedyt]