शैलेष गुप्ता, सोनहत(कोरिया)। गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान परिक्षेत्र के वनक्षेत्रों में स्टाफ डेम बनाने का कार्य जारी है, लेकिन इसके निर्माण कार्य में बेतहाशा जंगलों की कटाई की जा रही है, यही नहीं वन क्षेत्रों में बिना उचित अनुज्ञा के गिट्टी तोड़ाई काम भी किया जा रहा है. हैरान करने वाली बात यह कि यह सब अवैध रूप से चल रहा है और इस काम में स्वयं विभागीय मातहत संलग्न हो गया है.

हालात यह है कि विभागीय स्तर से हो रहे कार्य में बकायदा परिहत निवासी ग्रामीणों को जंगल में गिट्टी तोड़ाई का कार्य ठेके में दिया गया है.

पार्क परिक्षेत्र के तहत वर्तमान में बिट लोलकी के कक्ष क्रमांक 182 पंडरीपानी नाला में डैम निर्माण लागत लगभग दस लाख के चालू कार्य स्थल में आस-पास जंगल के बेतहासा गिट्टी की तोड़ाई की जा रही है. इसके लिए गरीब आदिवासी परिवारों को 150 सौ रूपए का भुगतान चट्टा के दर पर पार्क कार्य में संलग्न परिहत के ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है.

लल्लू राम डॉट काम की ओर से जब इस बारे में पार्क परिक्षेत्र अधिकारी एसएल संत से बात की, तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा शिकायत सामने आती रहती है मैंने निरिक्षण किया है हमारे यहाँ कार्य निविदा से दिया जाता है जंगल के गिट्टी का उपयोग मेरी जानकारी में नहीं किया जा रहा है आगे जांच की जायेगी.