रायपुर। प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक उमेश पटेल के साथ महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम के काम-काज को लेकर बड़े नेता बेहद नाराज हो गए हैं. बड़े नेताओं की नाराजगी शनिवार को हुई समन्वय और चुनाव समिति की बैठक में खुलकर सामने आई. दिग्गज नेताओं ने प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से दोनों ही मोर्चा के अध्यक्षों की शिकायत की. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान पुनिया के सामने दिग्गज नेताओं उमेश पटेल और फूलोदेवी के काम और व्यवहार को लेकर सवाल उठाए. दिग्गज नेताओं का कहना था कि उमेश पटेल समय पर फोन नहीं उठाते. यही नहीं युवा कांग्रेस एक्टिव भी नज़र नहीं आ रही. ऐसे में चुनाव के वक्त काम कैसे चलेगा.
वहीं फूलोदेवी नेताम के काम-काज को लेकर बड़े नेताओं की नाराजगी कुछ ज्यादा ही दिखीं. नेताओं का कहना था कि चुनाव महिला कांग्रेस का कही रोल नजर ही नहीं आ रहा है. महिला कांग्रेस फील्ड दिख ही नहीं रही है. नेताओं पुनिया से शिकायत करते हुए कहा कि इसे ठीक करना होगा.

छाया वर्मा को अध्यक्ष बनाने की मांग
बताया जा रहा कुछ नेताओं ने तो यहां तक कह दिया कि शैलेश नितिन को हटाकर छाया वर्मा को प्रभारी बनाया जाए, या  तो फिर फूलोदेवी के साथ कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाये जाए. नेताओं स्पष्ट रूप से कहा कि महिला कांग्रेस की भूमिका को अहम समझते हुए उसे मजबूत करना होगा.

एनएसयूआई भी कमजोर
वही बैठक में आकाश शर्मा के कामकाज की भी चर्चा हुई लेकिन बड़े नेता इससे भी सन्तुष्ट नहीं दिखे. हालांकि उमेश और फूलोदेवी कि तरह शिकायत आकाश की उतनी नहीं हुई. लेकिन एनएसयूआई को भी कमजोर माना गया. नेताओं ने कहा कि युवा और छात्रों के बीच उनके मुद्दों को लेकर और प्रभावी होने की जरूरत है. अभी इस मोर्चे कमजोर है.