रायपुर। क्या छत्तीसगढ़ में भाजपा के मिशन-65 के पीछे आईएएस अधिकारियों और कलेक्टरों का हाथ है ? क्या छत्तीसगढ़ में भाजपा का टारगेट प्रशासनिक अमला पूरा करने जा रहा है ? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि एक बेहद गंभीर आरोप छत्तीसगढ़ कांग्रेस की ओर से भाजपा सरकार पर लगाए गए हैं. कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने बकायदा एक प्रेसवार्ता करके ये आरोप लगाए हैं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर का आरोप है कि भाजपा अपना टारगेट आईएएसअधिकारी और कलेक्टरों के जरिए पूरा करना चाहती है. कांग्रेस नेताओं यह दावा किया है कि उनके पास ऐसे अधिकारियों की पूरी जानकारी है. भाजपा के लिए काम करने वाले अधिकारियों के नाम निर्वाचन आयोग को दिये जायेंगे.
हालांकि कांग्रेस की ओर से किसी भी अधिकारी के नाम का खुलासा अभी नहीं किया गया है. लेकिन दावा है कि अधिकारियों की पूरी कुंडली पार्टी के पास मौजूद हैं. इधर कांग्रेस के इस गंभीर आरोपों के बाद सरकार, भाजपा और प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया है. क्योंकि सभी जानना चाह रहे हैं कि कांग्रेस के इस दावे के पीछे वाकई सच्चाई कितनी है ? क्या सच में भाजपा के टारगेट को पूरा करने में आईएएस अधिकारी लगे हुए हैं ?