रायपुर.  कांग्रेस के बड़े नेताओं ने टिकटों को लेकर रातभर माथापच्ची की. बैठक बेदह गोपनीय तरीके से हुई. नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के घर हुई बैठक की जानकारी केवल मीटिंग में शामिल नेताओं को थी. जिसमें प्रभारी पीएल पुनिया, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भुवनेश्वर कलिता के अलावा चरणदास महंत, प्रदेश कांग्रेस केमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, सत्यनारायण शर्मा, राम दयाल उईके, शिव डहरिया शामिल थे.

करीब चार घंटे तक चली बैठक में पैनल बनाने के लिए स्क्रूटनी का काम हुआ. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में तीन पैनलों को मिलाकर एक पैनल का खाका तैयार कर लिया गया है. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की राय पर एक पैनल समन्वयकों ने बनाया है. जबकि दूसरा पैनल स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों ने कुछ सभी विधानसभा जाकर तैयार किया है. तीसरा पैनल चुनाव समति के सदस्यों की अनुशंसा से तैयार कर लिया गया है.

सुबह चुनाव समिति की की बैठक बाद रात की बैठक में तमाम नामों पर रात भर चर्चा हुई. इसके बाद नामों का पैनल छोटा करके नया पैनल तैयार करने की प्रक्रिया शुरु हुई. रात को जहां काम अधूरा छूट गया था.  वहां से दूसरे दिन काम शुरु हुआ. पीसीसी में बड़े नेताओं ने एक साथ बैठक करके इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया. बताया जा रहा है करीब-करीब सभी सीटों पर पीसीसी ने अपनी ओर से पैनल तैयार कर लिया है. शुक्रवार की रात की बैठक को गोपनीय बनाए रखने के लिए किसी को इसकी जानकारी नहीं दी गई. टीएस सिंहदेव के यहां आने वालों पर शाम 7 बजे से रोक लगा दी गई.

इसके बाद रात करीब 9 बजे के बाद नेताओं के आने का सिलसिला शुरु हुआ. दिन भर बैठक करने के बाद इस बैठक में सदस्यों को नींद न आ जाए. इसलिए लगातार ब्रेक लिये गए. चाय और काफी के दौर के साथ नामों की लिस्ट को छोटा करने की एक्सरसाइज़ चलती रही. सूत्रों के मुताबिक प्रदेश की ज़्यादातर सीटों पर पैनल तैयार हो चुका है. कुछ सीटों पर जो पेंच फंसा है वहां चर्चा दूसरे दिन भी जारी रही.