रिपोर्ट- सतीश चांडक, सुकमा। नक्सलियों के खिलाफ आपरेशन प्रहार में शहीद हुए जवानों का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह जिला मुख्यालय लाया गया। जहां शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। जिसके बाद आईजी विवेकानंद सिन्हा, डीआईजी सुंदरराज पी, कलेक्टर जेपी मौर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने पार्थिव शरीर को कंधा दिया। उसके बाद परिजनों के साथ शव को गृहग्राम भेजा गया।
नक्सली सफाए अभियान में शहीद हुए एर्राबोर निवासी आरक्षक करटम राजकुमार, बोदीगुड़ा निवासी सहायक आरक्षक सुनम मनीष, कांकेर निवासी सहायक आरक्षक राजेश कोमरा का शव आज पुलिस लाइन लाया गया। रविवार को तीनों शहीदों के शव को बुर्कापाल लाया गया था जिसके बाद देर शाम सड़क मार्ग से जिला मुख्यालय के लिए रवाना किया गया।
सुबह 8 बजे शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम रखा गया। बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा, डीआईजी सुन्दरराज पी, कलेक्टर जेपी मौर्य, एसपी अभिषेक मीणा समेत सीआरपीएफ व पुलिस के अधिकारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। जिसके बाद उनके पार्थिव देह को परिजनों के साथ उनके गृहग्राम भेजा गया।
देखें वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=FcNCzUZ_Vqs[/embedyt]