रामकुमार यादव अम्बिकापुर. कोरोना संकट के दौरान जब अर्थव्यवस्था डगमगा रही है, तब आबकारी विभाग के उप निरीक्षक ने सराहनीय पहल करते हुए नौकरी पर्यन्त हर महीने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देना का फैसला लिया है.
सरगुजा जिला आबकारी कार्यालय में पदस्थ आबकारी उप निरीक्षक रंजीत कुमार गुप्ता ने जिला आबकारी अधिकारी को लिखे अपने पत्र में स्वेच्छा से जुलाई 2020 से नौकरी पर्यन्त प्रति माह एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान के रूप में देने की इच्छा व्यक्त करते हुए इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई का आग्रह किया है. आबकारी उप निरीक्षक का यह प्रयास कोरोना संकट के समय में अन्य शासकीय कर्मचारियों के लिए प्रेरणा है.
गौरतलब है कि अन्य प्रांतों में सरकारों ने कोरोना संकट के मद्देनजर कर्मचारियों से राय-मशविरा किए बिना ही वेतन में कटौती कर दी, वहीं छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस तरह का कोई भी कठोर कदम नहीं उठाया है, बल्कि स्वेच्छा से शासकीय कर्मचारियों से मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि देने का आग्रह किया है.