अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में स्टार्ट-अप नीति को बढ़ावा देने की कवायद तेज हो गई है। 13 मई को होने वाले स्टार्ट-अप नीति के लांचिंग कार्यक्रम को लेकर सीएम शिवराज सिंह बैठक लेंगे।

मध्यप्रदेश के कदम आत्मनिर्भर प्रदेश की ओर बढ़ रहे है। तेजी से चल रही है कार्यक्रम की तैयारी। कार्यक्रम में पीएम मोदी का शामिल होना भी प्रस्तावित है। इस विषय में रात 9 बजे अपने निवास में सीएम शिवराज बैठक लेंगे। स्टार्ट-अप नीति के तहत आज इंदौर में आयोजित होगा कर्टन रेजर इवेंट। मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद शंकर लालवानी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।

Read More: Breaking: मालवाहक पलटने से दो की मौत, गुजरात तेजपुर के समीप हुआ हादसा, बड़वानी में यात्री बस पलटने से 14 लोग गंभीर, इधर चंबल नदी में डूबने से तीन सगे भाईयों की दर्दनाक मौत

इधर इंदौर आगजनी मामले के बाद भोपाल नगर निगम अमला भी ऐक्टिव हो गया है। भोपाल नगर निगम ने बिल्डर्स और अन्य एसोसिएशन की बैठक बुलाई है। रहवासी बिल्डिंग की भोपाल फायर अमला जांच शुरू करेगा। बैठक में बचाव के इंतजाम की स्थिति की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। अवैध कॉलोनी पर भी निगम की नजर है। अधिकतर देखने में आया है कि कम जगह वाले स्थानों पर आग के हादसे ज्यादा हुए हैं। फायर ऑडिट और एनओसी लेने के निर्देश दिए जाएंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus