रायपुर। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के शुभारंभ अवसर पर साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित विकास प्रदर्शनी 4 और 5 फरवरी को भी आम जनता के लिए खुली रहेगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर आम लोगों को सपरिवार भ्रमण करने का आग्रह किया है.

साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, वहीं स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्रियां, कला-कृतियां प्रदर्शनी सह-बिक्री के लिए भी उपलब्ध है. इसमें प्रमुख रूप से बस्तर एवं सरगुज़ा क्षेत्र के काजू, चाय मसाले, विभिन्न आयुर्वेदिक औषधि सहित समूचे प्रदेश के शिल्पियों द्वारा निर्मित सामग्रियां भी उपलब्ध है. इसके साथ ही फ़ूड कोर्ट में स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद भी ले सकेंगे.