राजस्थान. अगर आप भी पक्षी प्रेमी हैं और अलग अलग प्रजाति के पक्षियों के बारे में नई नई बातें जानना आपको अच्छा लगता है और आप उदयपुर से हैं तो पहुंच जाइए उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में, जहां शिकारी पक्षियों की प्रदर्शनी लगाई गई है. इसमें राजस्थान समेत देश के अलग-अलग इलाकों में पाए जाने वाले इन शिकारी पक्षियों की चित्र प्रदर्शनी लगाई गई है. इनमें कुछ ऐसे पक्षी भी हैं जो अब विलुप्त होने की कगार पर हैं. बायोलॉजिकल पार्क में इस प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं.

यह प्रदर्शनी 11 से 23 जनवरी तक आयोजित है. प्रदर्शनी में लगभग 50 शिकारी पक्षियों के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध है. इन परिंदों की आवाजें भी डिजिटली आप यहां सुन सकेंगे. पक्षियों के आवास-प्रवास स्थल, आहार, आदतों से जुड़ी दिलचस्प जानकारियां भी यहां दी गई हैं.

प्रदर्शनी आयोजित करने का उद्देश्य
इस खास तरह की प्रदर्शनी लगाने के पीछे विभाग का उद्देश्य है कि इन विलुप्त होते शिकारी पक्षियों की जानकारी आम लोगों तक पहुंच सके, विशेष रूप से स्कूली बच्चों को इसके बारे में जानकारी दी जाए. इन पक्षियों के शिकार का तरीका और ये एक स्थान से दूसरे स्थान तक कहां तक सफर कर सकते हैं ये सारी जानकारियों भी इस प्रदर्शनी में उपलब्ध है. इसके साथ ही यह पक्षी देश के किन इलाकों में पाए जाते हैं ये सूचनाएं भी दी गई हैं.


इन पक्षियों की जानकारी
जानकारी के तहत क्रेस्टेड सरपेंट ईगल, चेंजेबल हॉक ईगल, इम्पीरियल ईगल, स्टेपी ईगल, बोनेल्लिस ईगल, बूटेड ईगल, हिमालयन वल्चर, यूरेशियन ग्रिफ्फन, सबसे लम्बे पंखों वाले सिनेरियस वल्चर, लग्गर फाल्कन, यूरेशियन हॉबी, दुनिया में सबसे तेज उड़ने वाला पेरेग्रिन फाल्कन, यूरेशियन केस्ट्रल, ब्राउन फिश आउल, इंडियन ईगल आउल एवं स्कूप्स आउल जैसी कई प्रजातियों के बारे में जानकारियां दी गई हैं. प्रदर्शनी में सभी शिकारी पक्षियों की आवाज भी सुनी जा सकती है.