UP Exit Polls Result 2022 Live:  उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों को लेकर अलग-अलग एजेंसियों ने एक्ज़िट पोल किए हैं.  उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव सात चरणों में हुए और मतगणना 10 मार्च को होगी. उससे पहले आप Exit Poll LIVE पढ़ सकते हैं. 

https://www.facebook.com/watch/?v=286033220269095

NEWS 18

यूपी चुनाव को लेकर पोल ऑफ पोल्स में आंकड़ों में फिर से बदलाव दिखा है. पोल ऑफ पोल्स में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. हालांकि, पिछली बार की तरह प्रदर्शन नहीं दिख रहा है, जबकि सपा को काफी फायदा होता दिख रहा है.

POLL OF POLLS में किसे कितनी सीटें
BJP+- 229-249
SP+ – 136-156
BSP- 9-17
INC- 3-7

UP Chunav Result Prediction Live update: Republic TV P-MARQ Exit Poll रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल में भाजपा को बहुमत

Republic TV P-MARQ Exit Poll: यूपी चुनाव के लिए पहला एग्जिट पोल आ गया है. रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में भाजपा को बहुमत मिलता दिख रहा है. रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल में भाजपा को करीब पौने तीन सौ सीटें मिलती दिख रही हैं.

भाजपा- 262-277
सपा- 119-134
बसपा-7 से 9
कांग्रेस- 3 से 8
अन्य को 2 से 6

2022 UP Chunav Exit poll Result Prediction Live: आंकड़ों में देखें MATRIZE POLL के एग्जिट पोल

यूपी चुनाव पर आंकड़ों में देखें MATRIZE POLL के एग्जिट पोल
BJP+- 262-277
SP+ – 119-134
BSP- 7-15
INC- 3-8

पंजाब में कुल 117 सीटे हैं और बहुमत के लिए 59 सीटें ज़रूरी हैं. कई एक्ज़िट पोल में पंजाब में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने का अनुमान जाहिर किया गया है.

इंडिया टुडे एक्सिस के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल सकता है.

एक्ज़िट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को कुल 117 सीटों में से 76 से 90 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 19 से 31 सीटें मिलने का अनुमान है. अकाली दल को सात से 11 सीटें मिलने का अनुमान है. साल 2017 में कांग्रेस ने बहुमत हासिल किया था. कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं.

रिपब्लिक टीवी और पी मार्क़ ( P-Marq) के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 62 से 70 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 23 से 31 सीटें मिल सकती हैं. शिरोमणि अकाली दल को 16 से 24 सीटें हासिल हो सकती हैं. अन्य दलों को एक से तीन सीटें मिलने का अनुमान जाहिर किया गया है.

एबीपी न्यूज़ – सी वोटर के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी को 51 से 61, कांग्रेस को 22 से 28 और अकाली दल को 20 से 26 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी को सात से 13 सीटें मिलने का अनुमान जाहिर किया गया है.

उत्तराखंड: एक्ज़िट पोल

एबीपी सी वोटर्स

एबीपी सी वोटर्स के मुताबिक उत्तराखंड में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर सकती है. जबकि इंडिया टूडे माय एक्सेस का अनुमान है कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी.

एबीपी सी वोटर्स

एबीपी सी वोटर्स के एक्ज़िट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में कांग्रेस को 32 से 38 और भारतीय जनता पार्टी को 26 से 32 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में तीन से सात सीटें आ सकती हैं. साल 2017 के चुनाव में उत्तराखंड में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया था.

इंडिया टुडे एक्सिस माय

इंडिया टुडे एक्सिस माय के मुताबिक बीजेपी को 36 से 46 और कांग्रेस को 20 से 30 सीटें मिलने का अनुमान है. इस एक्ज़िट पोल के मुताबिक बीएसपी को दो से चार सीटें मिल सकती हैं. अन्य दलों के खाते में दो से पांच सीटें जाने का अनुमान है. उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी भी चुनाव मैदान में उतरी है.

गोवा: एक्ज़िट पोल

गोवा में कुल 40 सीटें हैं. बहुमत के लिए 21 सीटें हासिल करना ज़रूरी है. यहां भी कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर का अनुमान जाहिर किया गया है.

इंडिया टुडे एक्सिस के एक्ज़िट पोल के मुताबिक गोवा में बीजेपी को 14 से 18, कांग्रेस को 15 से 20, टीएमसी को दो से पांच सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य दलों को चार सीटें मिल सकती हैं.

एबीपी सी वोटर्स के मुताबिक- बीजेपी को 13 से 17, कांग्रेस को 12 से 16 सीटें मिलने का अनुमान है. आम आदमी पार्टी को एक से पांच और टीमसी को पांच से नौ सीटें मिलने का अनुमान है.

मणिपुर: एक्ज़िट पोल

मणिपुर में कुछ एक्ज़िट पोल बीजेपी को बहुमत की संभावना जाहिर कर रहे हैं. वहीं कुछ एक्ज़िट पोल्स में कड़े मुक़ाबले का अनुमान जाहिर किया गया है.

इंडिया टुडे एक्सिस के एक्ज़िट पोल के मुताबिक मणिपुर में बीजेपी को 33 से 43 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, कांग्रेस को चार से आठ सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य दलों को 10 से 23 सीटें हासिल हो सकती हैं.

एबीपी न्यूज़ सी वोटर के मुताबिक मणिपुर में बीजेपी को 23 से 27 कांग्रेस 12 से 16 और एनपीपी को 10 से 14 सीटें मिल सकती हैं