रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के साथ शुरू हुआ पांच राज्यों का चुनाव राजस्थान और तेलंगाना में शुक्रवार को मतदान के साथ अब इवीएम तक सिमट गया है. मतदाताओं ने किसे अपना मत दिया है, यह 11 नवंबर को इवीएम के खुलने के साथ स्पष्ट होगा. लेकिन उसके पहले एक्जिट पोल ने मतदाताओं के रूख को भांपने का प्रयास किया है. आइए जानते हैं कि किस राज्य में किस एक्जिट पोल में क्या आंकलन किया है.,,
छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 विधानसभा सीटों के लिए वर्ष 2013 हुए चुनाव में बीजेपी ने 49, कांग्रेस 39, बीएसपी 1, और अन्य ने एक सीट पर कब्जा किया था. इस बार दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को मतदान हुआ. लोकनीति-सीएसडीएस के एक्जिट पोल के अनुसार हवा भाजपा की तरफ बहती नजर आ रही है. कांग्रेस को 37 प्रतिशत, भाजपा को 42 प्रतिशत और अऩ्य को 21 प्रतिशत मत मिलता नजर आ रहा है, सीटों के हिसाब से भाजपा को 52, कांग्रेस को 35 और अन्य को तीन सीटें मिलती नजर आ रही है.
उत्तर छत्तीसगढ़ की 34 सीटों के लिए हुए एक्जिट पोल में भाजपा को 38 प्रतिशत, कांग्रेस को 42 और अन्य को 20 प्रतिशत मत मिलता नजर आ रहा है. सीटों के हिसाब से भाजपा को 16, कांग्रेस को 18 सीट मिल रही है, लेकिन 20 प्रतिशत मत मिलने के बाद भी जोगी का गढ़ माने जाने वाले उत्तर छत्तीसगढ़ में अन्य के खातों में एक भी सीट नहीं आ रही है.
मध्य छत्तीसगढ़ की 43 सीटों में से भाजपा को 45 प्रतिशत, कांग्रेस को 33 प्रतिशत और अन्य के खाते में 22 प्रतिशत मत जा रहा है. सीटों के हिसाब से भाजपा को 30, कांग्रेस को 11 और अन्य के खाते में महज 2 सीटें जा रही हैं.
आजतक ने बनाई कांग्रेस की सरकार
आजतक टीवी के एक्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस को 55 से 65 तक, भाजपा को 21 से 31 तक और अन्य पार्टी को 4 से 8 सीट मिलने का अनुमान है.
सी वोटर ने बताया कांग्रेस की सरकार
आईएनएच-सी वोटर के एक्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से भाजपा को 39, कांग्रेस को 46, जेसीसीआई-बसपा 3 और अन्य के खाते में 2 सीटें जा रही हैं.