Exit Poll : गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. सभी प्रमुख राजनीतिक दल न सिर्फ प्रचार में जुट गए हैं, बल्कि जनता से तमाम तरह के वादे भी कर रहे, लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि गुजरात की जनता क्या सोच रही है? इंडिया टीवी ने गुजरात में सबसे बड़ा साइंटिफिक सर्वे किया है. इंडिया टीवी के ओपिनियन पोल में गुजरात में फिर बीजेपी को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. वहीं हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को 46 फीसदी और कांग्रेस पार्टी को 42 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं.
सर्वे के अनुसार बीजेपी को 119 सीटें मिल रही है. इस हिसाब से पिछले चुनाव से इस बार 20 सीटों का फायदा मिल रहा है. वहीं कांग्रेस को 22 सीटों का नुकसान है, जबकि सर्वे में आप को महज 3 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. इंडिया टीवी-मैटराइज के ओपिनियन पोल के अनुसार मध्य गुजरात में भी बीजेपी भारी बढ़त बनाती दिखाई दे रही है. बीजेपी को मध्य गुजरात में 43 सीटें मिल रही हैं. वहीं सर्वे के अनुसार कांग्रेस को 17 और आम आदमी पार्टी को महज 2 सीटें मिल रही है.
वहीं हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. राज्य में सभी 68 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर 2022 को वोट डाले जाएंगे और मतगणना 8 दिसंबर 2022 को होगी. चुनाव परिणामों के बाद तय हो जायेगा कि परम्परा के तहत राज्य में सत्ता परिवर्तन होगा या फिर इतिहास बदलते हुए भारतीय जनता पार्टी सत्ता में बनी रहेगी.
हिमाचल प्रदेश में इंडिया टीवी द्वारा कराए गए सर्वे में चैंकाने बाले आंकड़े सामने आए हैं. सर्वे के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 46 फीसदी वोट मिल रहे हैं. वहीं राज्य के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी को 42 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं. अगर बात करें आम आदमी पार्टी तो उसे केवल 2 प्रतिशत मत ही मिलते दिख रहे हैं. इसके अलावा अन्य दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में 10 प्रतिशत वोट जाते दिख रहे हैं.
सिंहदेव की बहन सातवीं बार लड़ रही चुनाव
इस बार हिमाचल प्रदेश के चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की साख दांव पर लगी है, क्योंकि वे यहां के चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं. सर्वे में इस बार कांग्रेस का वोट बैंक बढ़ता दिख रहा है इसलिए उम्मीद है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी. वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की साख भी दांव पर है, क्योंकि उनकी बहन आशा कुमारी यहां से सातवीं बार विधानसभा का चुनाव लड़ रही हैं और सिंहदेव उनके चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें – हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, रोजगार, पुरानी पेंशन से लेकर बिजली तक ये हैं 10 गारंटी…
CG में टीचर के पिता की शर्मनाक करतूत : ट्यूशन पढ़ने वाली बच्चियों से की छेड़खानी, आरोपी गिरफ्तार
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक