रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के साथ शुरू हुआ पांच राज्यों का चुनाव राजस्थान और तेलंगाना में शुक्रवार को मतदान के साथ अब इवीएम तक सिमट गया है. मतदाताओं ने किसे अपना मत दिया है, यह 11 नवंबर को इवीएम के खुलने के साथ स्पष्ट होगा. लेकिन उसके पहले एक्जिट पोल ने मतदाताओं के रूख को भांपने का प्रयास किया है. आइए जानते हैं कि राजस्थान में किस एक्जिट पोल में क्या आंकलन किया है.

राजस्थान के 199 सीटों के लिए हुए मतदान में लोकनीति-सीएसडीएस के एक्जिट पोल के अनुसार, भाजपा को 83 सीटें, कांग्रेस को 101 सीट और अन्य को 15 सीट मिल रही है. इस लिहाज से राजस्थान में कांग्रेस बहुमत हासिल कर सरकार बना सकती है.

 

 

उत्तर राजस्थान में 39 सीटों में भाजपा को 32 प्रतिशत मतदान, कांग्रेस को 39 प्रतिशत और अन्य को 29 प्रतिशत मतदान मिल रहा है. सीटों के हिसाब से कांग्रेस को 21, भाजपा को  11 और अन्य दलों को 7 सीट मिल रही है.

पश्चिम राजस्थान की 43 सीटों में से बीजेपी को 45 फीसदी, कांग्रेस- 39.5 फीसदी और अन्य- 15 फीसदी को मत मिलने का अनुमान है. सीटों के हिसाब से भाजपा को 22, कांग्रेस को 19 और अन्य को महज 02 सीट मिलने का अनुमान है.

मध्य राजस्थान की 36 सीटों के लिए एक्जिट पोल में बीजेपी को 38 फीसदी, कांग्रेस को 44.5 फीसदी और अन्य को 17.5 फीसदी मत मिलने का अनुमान है. सीटों के हिसाब से भाजपा को 12, कांग्रेस को 20 और अन्य को चार सीट मिलने का अनुमान है.

मत्स्य रीजन में 29 सीटों के लिए आंकलन में भाजपा को 13, कांग्रेस को 15 अन्य को एक सीटे मिल रही है. वहीं दक्षिण राजस्थान में भाजपा को 47, कांग्रेस को 43.5और अन्य को 9.5 प्रतिशत मतदान किया है. सीटों के हिसाब से भाजपा को 18, कांग्रेेस को 16 और अन्य को  एक सीट मिल रही है.

हड़ोती में 17 सीटों के लिए किए गए एक्जिट पोल के अनुसार भाजपा को 38, कांग्रेस को 44 और अन्य को 18 फीसदी मतदान मिल रहा है. सीटों के हिसाब से कांग्रेस को 10, भाजपा को 7 और अन्य को एक भी सीट नहीं मिल रही है.

आजतक और एनडीटीवी ने भी बनाई कांग्रेस की सरकार

आजतक के अनुसार, कांग्रेस 119 से 141, भाजपा को 55 से 72 और अन्य को 4 से 11 सीट मिलने का अनुमान है. इस तरह से राजस्थान की जनता ने एक बार फिर से हर पांच साल में सरकार बदलने के क्रम को बरकरार रखते हुए भाजपा के बाद एक बार फिर से कांग्रेस को सरकार चलाने का अवसर देने जा रही है. वहीं एनडीटीवी के आंकलन के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी को 78, कांग्रेस को 112, बहुजन समाज पार्टी को एक और अन्य के खाते में 8 सीटें आ रही है.