स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन 13 में शनिवार का दूसरा मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच था दो ऐसी टीमों के बीच घमासान था जहां उम्मीद की जा रही थी कि एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलेगा लेकिन यहां तो मुकाबले में बल्लेबाजों का शो नहीं बल्कि गेंदबाजों का असली शो देखने को मिला पहले किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 ओवर में महज 127 रन का टारगेट सेट किया था जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 114 रन पर ही ऑल आउट हो गई और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस मुकाबले को 12 रन से जीतने में कामयाब भी रहे।

 

किंग्स इलेवन ने बनाए 126 रन

किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजों की बात करें तो किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से निकोलस पूरन 28 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे, पारी में दो चौके ही लगा सके, 27 रन लोकेश राहुल ने बनाए, राशिद खान ने क्लीन बोल्ड कर दिया 27 गेंद का सामना किया दो चौके लगाए 1 सिक्सर जड़ा,  मनदीप सिंह, लोकेश राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे थे, मयंक अग्रवाल इस मैच में नहीं खेल रहे थे 14 गेंद में 17 रन बनाकर मनदीप सिंह आउट हुए, क्रिस गेल 20 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए गेल ने पारी में 2 चौके और एक सिक्सर जड़े इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल तो सुपर फ्लॉप रहे 13 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए हुडा स्टंपिंग हो गए 2 गेंद में खाता भी नहीं खोल सके जॉर्डन ने 12 गेंद में 7 रन की पारी खेली इस तरह से किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 7 विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी।

सनराइजर्स की गेंदबाजी

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की बात करें तो संदीप शर्मा, जेसन होल्डर, और राशिद खान तीनों ही गेंदबाजों ने दो-दो विकेट निकाले राशिद खान ने तो कमाल की गेंदबाजी की 4 ओवर 14 रन और 2 बड़े विकेट हासिल किए।

 

सनराइजर्स को मिली 12 रन से शिकस्त

127 रन के टारगेट का पीछा करने उतरे सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 6.2 ओवर में 56 रन तो बना लिए थे लेकिन जैसे ही कप्तान डेविड वॉर्नर आउट हुए 56 रन पर पहला विकेट गिरा उसके बाद तो जैसे विकेटों की झड़ी लग गई और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 19.5 ओवर में 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और इस तरह से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा डेविड वार्नर ने 20 गेंद में 35 रन की पारी खेली अपनी इस पारी में 3 चौके और दो सिक्सर भी लगाए बेयरस्टो को मुर्गन अश्विन ने क्लीन बोल्ड कर दिया 19 रन बनाए 20 गेंद का सामना किया मनीष पांडे पिछले मैच में शानदार पारी खेलने वाले बल्लेबाज रहे थे लेकिन इस मुकाबले में 29 गेंद में 15 रन ही बना सके अब्दुल समद तो 5 गेंद में 7 रन बनाकर कैच आउट हो गए विजय शंकर ने भी अपने पिछले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की थी लेकिन इस मुकाबले में वो 27 गेंद में 26 रन ही बना सके होल्डर 5 रन बनाकर आउट हुए प्रियम गर्ग 3 रन बनाकर आउट हुए और इस तरह से सनराइजर्स की मजबूत बल्लेबाजी को कम स्कोर होने के बाद भी किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों ने रोक दिया।

किंग्स इलेवन की ‘किंग स्टाइल’ गेंदबाजी

और इस तरह से सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने लो स्कोरिंग मैच में भी जीत दर्ज कर ली।

आखिरी ओवर्स में तो जॉर्डन और अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की, दोनों ही गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट निकाले,  तो वहीं मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई इन तीनों ही गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किया ।

और इस तरह से किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने एक लो स्कोरिंग मैच में भी 12 रन से जीत दर्ज कर ली।

प्वाइंट टेबल में पोजिशन

इस तरह से किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अप प्वाइंट टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद से आगे हो गई है किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अब पांचवें नंबर पर पहुंच गई है 11 मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के पांच जीत है जबकि छह हार है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के 11 मैच में चार जीत है और 7 शिकस्त है यह टीम अब छठे पोजीशन पर आ गई है