हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर के किंग एडवर्ड मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग में आयोजित हैलोवीन पार्टी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस ने इस पार्टी को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी के कार्यकर्ता एक तांत्रिक के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे और वहां हनुमान चालीसा का पाठ किया।

बस इस बात पर हो गया विवाद: दो परिवारों में जमकर चले लाठी डंडे, वीडियो हुआ वायरल

कांग्रेस का कहना है कि, इस पार्टी के आयोजन से ऐतिहासिक बिल्डिंग की गरिमा को ठेस पहुंची है और इसे लेकर जनता में आक्रोश है। कांग्रेस ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित और बीजेपी नेता अक्षय कांति बम पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी नेता अक्षय कांति बम पार्टी को लेकर विवाद कम करने के प्रयास में लगे हैं, लेकिन कांग्रेस इस मामले पर सख्त कार्रवाई चाहती है।

गैंगरेप से फिर दहला MP: पति को पेड़ से बांधकर 5 हैवानों ने पत्नी से किया सामूहिक दुष्कर्म, Video बनाकर दी धमकी, कहा- पुलिस को बताया तो वायरल कर देंगे, पिकनिक मनाने निकला था दंपति

देवसर पिछले दिनों किंग एडवर्ड्स मेडिकल कॉलेज की इसी बिल्डिंग में एक जैन सोशल ग्रुप द्वारा हेलोवीन पार्टी का आयोजन किया गया था। जिसमें भाजपा नेता अक्षय बम सहित इंदौर के कई नामी डॉक्टर पहुंचे थे, इस ऐतिहासिक बिल्डिंग पर तरह-तरह के भूतिया स्लोगन लिखे हुए थे इसके बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ने भी इसको लेकर आयोजनों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। अब इस पूरे मामले में कांग्रेस भी मैदान में उतरती हुई नजर आ रही है। अब देखना होगा कि पुलिस किस तरह से दोषियों पर कार्रवाई करती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m