सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। विधानसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के विधानसभा क्रमांक 07-रामानुजगंज तथा 08-सामरी के लिए के. सुनील नायर को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है.
के. सुनील नायर अपने दायित्व का निर्वहन करने पहुंच गए हैं. प्रेक्षक बलरामपुर मुख्यालय स्थित न्यू सर्किट हाउस के “औराझरिया” कक्ष में रुकेंगे. राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशी प्रातः 10 से अपरान्ह 12 बजे तक उनसे संपर्क कर व्यय सम्बंधित विषयों पर चर्चा कर सकते हैं. उनका संपर्क नम्बर 7587016568 है.