Uttarakhand Nikay Chunav: कैंडिडेट्स के खर्चों की सीमा तय कर दी गई है. प्रत्याशी अपने समर्थकों और वोटरों को 23 रुपये से महंगी टोपी नहीं पहना सकेंगे. इसके अलावा चाय और समोसे पर 10 और 12 रुपये ही खर्च कर पाएंगे. उन्हें हर दिन चुनावी खर्चों का लेखा-जेखा रखना होगा. ऐसा नहीं करने पर उन्हें नोटिस जारी हो सकता है. खास बात यह है कि सहायक पर्यवेक्षक ने प्रत्याशियों के साथ बैठक कर उन्हें चुनावी खर्च के संबंध में जानकारी दी है.
बता दें कि कैंडिडेट्स चुनाव प्रचार सामग्री के अलावा कार्यकर्ताओं, समर्थकों और वोटरों के चाय-नाश्ते पर होने वाले खर्च का ध्यान भी रखना होगा. चुनाव आयोग ने लगभग 78 चुनावी सामग्री की सूची प्रत्याशियों को दी गई है, जिसमें प्रति सामग्री का शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं कैंडिडेट्स को तीन रंगों की पुस्तिका भी दी गई है.
इस पुस्तिका के सफेद पन्ने पर हर दिन के कुल खर्च का ब्यौरा दर्ज करना हाेगा. लाल पन्नों पर नगद भुगतान और गुलाबी पन्नों पर चेक से मिली और खर्च की गई रकम की जानकारी देगी होगी. सहायक पर्यवेक्षक ने बताया कि चुनावी सामग्री का मूल्य निर्धारित किया जा चुका है. इसमें 10 रुपये की चाय और 12 रुपये का समोसा है. 30 रुपये से 3 हजार तक की गेंदे की माला, 250 से पांच हजार रुपये तक गुलाब की माला के भी रेट तय किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- जोUK Nikay Chunav: निर्वाचन आयोग ने आवंटित किए चुनाव चिन्ह, किसी को घंटी-कैमरा तो किसी को गैस सिलेंडर का मिला सिंबल
बुके की कीमत भी 300 से 800 रुपये है. झंडे की अधिकतम कीमत 222 रुपये, पंपलेट की 1330 रुपये प्रति हजार, टोपी 23 रुपये, पटका 34 और स्टीकर 6 से 12 रुपये तय हैं. इसके अलावा नाश्ता 60, लंच 100 और डिनर के लिए भी 100 रुपये निर्धारित की गई है. वहीं कोल्ड ड्रिंक की कीमत 15 से 100 रुपये तक तय है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें