चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश का मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर के एयरपोर्ट पर महंगी विदेशी शराब चोरी होने का मामला सामने आया है। शराब की बोतल चोरी होने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर प्रारंभिक जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार इंदौर के रहने वाले व्यक्ति की बैग से महंगी शराब की दो बोतल चोरी हो गई है। यूएई के कारोबारी इंदौर एयरपोर्ट पर उतरे थे। फ्लाइट से उतरने के बाद सुरक्षा एजेंसी द्वारा बैग चेक किया गया था। घर जाकर जब बैग चेक किया तो शराब की दो बोतल नहीं थी। इसकी शिकायत जगदीश ने थाने में की है। फिलहाल पुलिस ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से सीसीटीवी के फुटेज मांगे हैं। मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र का है। पुलिस प्रारंभिक जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Exclusive: MP में वन नेशन वन राशन कार्ड की तर्ज पर वन स्टूडेंट वन इनरोलमेंट की प्लानिंग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H