अजयारविंद नामदेव, शहडोल। अब आदिवासी बाहुल्य शहडोल में भी बड़े शहरों की तरह नशे का काला कारोबार गहराई तक अपनी जड़ें जमा चुका है। यही नहीं, अब यह नेटवर्क प्रदेश की सीमाओं को पार कर दूसरे राज्यों तक फैल चुका है। लेकिन शहडोल पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक बार फिर इस नेटवर्क को करारा झटका दिया है। शहडोल कोतवाली पुलिस ने रीवा से बस के माध्यम से स्मैक हीरोइन लेकर आए 2 लोगों को पकड़ा। इस नशे के कारोबार से जुड़े 5 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन को गिरफ्तार किया है, जबकि अभी दो अन्य फरार है, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

मुखबिर की सूचना पर शहडोल कोतवाली पुलिस ने नया बस स्टैंड पर रीवा से आने वाली बस की घेराबंदी की। बस से उतरते वक्त पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे दो संदिग्ध , अनिल कोरी निवासी पुरानी बस्ती और संजय कुमार सोनी निवासी कल्याणपुर को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान अनिल के पास से अवैध स्मैक, नकदी और अन्य सामग्री बरामद की।

ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ शहडोल पुलिस का मास्टर स्ट्रोक! कुख्यात हिस्ट्रीशीटर समेत तीन गिरफ्तार, महिला फरार

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह स्मैक शहडोल में महंगे दामों पर बेचने वाले थे। इसके लिए उनके कुछ स्थानीय सहयोगी भी शामिल हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके एक साथी गौरीशंकर सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। आपको बता दें कि तीन दिन पहले शहडोल पुलिस ने प्रयागराज (यूपी) से बस में सवार एक स्मैक तस्कर को भी महिला सहयोगी समेत गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें: MP का अनोखा पंचमठा मंदिर: श्रद्धा के नाम पर दी जाती थी महिलाओं की बलि, पत्थरों में कैद है सती प्रथा की दर्दनाक कहानी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H