रामकुमार यादव, सरगुजा. उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के कार्यक्रम में लापरवाही का मामला सामने आया है. जिस कार्यक्रम में वे शामिल हुए थे, वहां एक्सपायर्ड फ्रूटी और माजा बाटी गई. दरअसल, शनिवार को अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम रूम में स्वास्थ्य विभाग और की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसके मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव थे.
यहां एक्सपायर्ड फ्रूटी नाश्ते के साथ बांटी गई. जिसे सैकड़ो की संख्या में पहुंचे लोगों ने पिया. जिसमें छोटे बच्चे भी शामिल थे. जो पेय बांटे गए वो कई दिनों पहले ही एक्सपायर हो चुके हैं. इस बात की जानकारी जब उपमुख्यमंत्री मंत्री को लगी तो उन्होंने कार्रवाई की बात कही.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें