प्रतीक चौहान. रायपुर. Raipur रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. रेलवे स्टेशन में एक्सपारी केक को यात्रियों को बेचा जा रहा है. हैरानी की बात ये है कि जिस रायपुर रेलवे स्टेशन के रेस्टॉरेंट में ये बेचा जा रहा है उसके दोनो छोर में चंद कदमों की दूरी पर कमर्शियल विभाग के अधिकारियों का चेंबर मौजूद है.

लेकिन यात्रियों की चिंता छोड़ ये जिम्मेदार संभवतः अपनी नौकरी काटने में लगे हुए है. यही कारण है कि ये कार्रवाई बिलासपुर से टीम को आकर Raipur में करनी पड़ी.

लल्लूराम डॉट कॉम को बिलासपुर (Bilaspur) के रेल सूत्रों ने बताया कि रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) स्थित सोपान रेस्टॉरेंट पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. ये जुर्माना रेस्टॉरेंट में जांच के बाद लगाया गया है.

रायपुर के जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई ?

अब सवाल ये है कि रायपुर रेल मंडल के जिस कमर्शियल विभाग के अधिकारियों की रेस्टॉरेंट और पूरे स्टेशन में बेचे जाने वाले खाद्य पदार्थ के जांच की जिम्मेदारी है, वे अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे, अब ये देखना होगा कि रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम (Sr DCM) अपने इन स्टॉफ पर क्या कार्रवाई करते है ?