कुमार इंदर जबलपुर। मध्यप्रदेश के महाकौशल में मरीजों की बीमारी का उपचार कर सेहत सुधारने की बजाय एक्सपायरी डेट की दवा देकर उनकी जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। यह पूरा खेल पैसों की कमाई के लिए खेला जा रहा है। अस्पताल में पदस्थ जिम्मेदार डॉक्टरों द्वारा इस गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा है।

दरअसल, जबलपुर जिले के सबसे बड़े नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में मरीजों को एक्सपायरी डेट की दवा दी जा रही है। इस मामले में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की नर्सिंग ऑफिसर दीपमाला ने खुलासा करते हुए बताया कि अस्पताल में जबरदस्ती एक्सपायरी डेट की दवाइयां खपाई जा रही है। उन्होंने इस मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री समेत डीन और संभागीय कमिश्नर से शिकायत भी की, लेकिन उन्हें धमकियां दी जा रही है।

धनतेरस पर नवाचारः एमपी के सभी मेडिकल कॉलेज में होगी भगवान धन्वंतरि की पूजा, चिकित्सा मंत्री सारंग की घोषणा

नर्सिंग ऑफिसर दीपमाला ने बताया कि अस्पताल अधीक्षक जितेंद्र गुप्ता, डॉ मल्लिका और भावना सिंह के द्वारा एक्सपायरी दवाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे मरीजों की जान को खतरा हो सकता है, लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं, शिकायत करने के बाद उनपर दबाव बनाया जा रहा है। धमकियां दी जा रही है। नर्स दीपमाला ने इस मामले में सरकार से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus