लक्ष्मीकांत बंसोड,डौंडी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में खुले जन औषधि केन्द्र में एक्सपायरी दवाइयां देने का एक मामला सामने आया है. मामला सामने आने पर जिले की कलेक्टर रानू साहू ने कहा की इस तरह अव्यवस्था का होना गलत बात है. ऐसा नहीं होना चाहिए. जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने जन औषधि केन्द्र को तुरंत बंद कराने के निर्देश तहसीलदार डौंडी को दिए हैं.

शनिवार सुबह डौंडी के मॉडल छात्रावास का रहने वाला एक छात्र इलाज के लिए डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आया. जहा डॉक्टरों ने इलाज के बाद उसे कृमी व खुजली की दवाई जन औषधि केन्द्र से लेने के लिए कहा गया.

जिसेक बाद छात्र जन औषधि केन्द्र पहुंचा तो उसे औषधि केन्द्र में 70 रूपये की दवाई दी गई. जिसमें  सभी दवाई एक्सपायर हो चुकी थी. इस मामले में बच्चे ने बताया की मै अपने हास्टल पहुंचा तो दवाई देखी. जिसमें दवाई एक्पायरी हो चुकी थी.

गनीमत यह रही की बच्चे ने यह दवाई खाई नही थी वरना कुछ भी हादसा हो सकता था. जिसके बाद इसकी शिकायत जिले की कलेक्टर रानू साहू से की. जिस पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने जन औषधि केन्द्र को तुरंत बंद कराने के निर्देश तहसीलदार डौंडी को दिए हैं.