शब्बीर अहमद,भोपाल। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की जारी आंकड़ों में महिला अपराध पर मप्र को टॉप पर है. अब NCRB के आंकड़े के बाद डीजीपी सुधीर सक्सेना ने रेंज और जोन के अफसर के साथ वर्चुअली समीक्षा बैठक की है. जिसके बाद एमपी पुलिस ने स्पष्टीकरण जारी किया है.
मप्र पुलिस के आंकड़े
- एमपी में पिछले 5 महीने में महिला अपराधों में 3% की कमी आई है.
- अप्रैल से अगस्त के बीच महिला अपराधों में 3% की कमी आई.
- हत्या सहित गंभीर अपराधों में 50 फीसदी की कमी आई.
- हॉटस्पॉट क्षेत्रों में होने वाले अपराधों में 50 फीसदी की कमी आई.
- 16 करोड़ की राहत राशि बांटी गई.
- अपराधों के नियंत्रण और निवारण के लिए पुलिस मुख्यालय में हुई समीक्षा.
- साक्षी संरक्षण सहायता प्रोग्राम के अन्तर्गत 263 प्रकरणों का चयन किया गया. इस अवधि में 40 प्रकरण का न्यायालय से निराकरण कराया गया. जिनमें सजायावि की दर 70 प्रतिशत से अधिक है.
- 78 जनचेतना शिविरों का आयोजन, जिसमें लगभग 3500 लोग सम्मिलित, प्रशिक्षण शिविरों/सेमीनार का आयोजन, जिसमें 458 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी प्रशिक्षित हुए.
- NCRB रिपोर्ट: पीसी शर्मा ने सरकार पर बोला हमला, कहा- महिला अत्याचार में MP नंबर-1, विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा, पुलिस ने बचाव में दिए अजीबो-गरीब तर्क
NCRB के आंकड़े
- मध्य प्रदेश में पोक्सो एक्ट के अंतर्गत रेप के मामलों में एमपी टॉप पर है.
- पोक्सो एक्ट में अन्य IPC की धाराओं के क्राइम में मध्य प्रदेश टॉप पर.
- पोक्सो एक्ट में चाइल्ड रेप के मामले में एमपी पहले नंबर पर
- बच्चों की किडनेपिंग में मध्य प्रदेश दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र पहले नंबर पर.
- ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले में मध्य प्रदेश छठवे नंबर पर. केरला पहले नंबर पर.
- अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजातियां पर अत्याचार के मामले में एमपी पहले नंबर पर
- मध्य प्रदेश में आदिवासियों पर क्राइम के खिलाफ पेंडिंग केस पर नंबर एक पर
- महिलाओं पर अपराध के मामले में मध्य प्रदेश छंठवे नंबर पर.
- सीनियर सिटीजन पर क्राइम के मामले में एमपी दूसरे नंबर पर.
- सीनियर सिटीजन को प्रताड़ित में एमपी पहले नंबर पर.
- सीनियर सिटीजन के मर्डर के मामले में एमपी तीसरे नंबर पर.
कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला
NCRB की आंकड़ों को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि महिला अत्याचार में मध्यप्रदेश नंबर वन पर है. अश्लीलता के मामले में मध्यप्रदेश नंबर तीन पर है. कोई ऐसा वर्ग नहीं छूटा है. माता-पिता बच्चे आत्महत्या कर रहे है. ये आंकड़े NCRB हैं. कांग्रेस के नहीं है. बेरोजगरी के कारण आत्महत्या के मामले बढ़े हैं. CM शिवराज रोज़गार की बात करते हैं, लेकिन फिर भी एमपी आत्महत्या के मामले आ रहे हैं. मध्य प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है. मुद्दे को कांग्रेस विधानसभा में ज़ोरों शोरों से उठाएगी.
पुलिस का बचाव में अजीबो-गरीब तर्क
महिला अपराध शाखा की ADG प्रज्ञा श्रीवास्तव ने कहा कि नाबालिग बच्चियों से रेप के 2 फाइल केस में से 2499 संदिग्ध हैं. 2200 रेप के मामले परिजनों ने दर्ज कराए हैं. 2500 केस में बयान से पीड़िता मुकर गई. पीड़ितों ने कोर्ट में सहमति से संबंध बनाने के बयान दिए. प्रेम प्रसंग या घरवालों से नाराज होकर घर छोड़ने के मामले बढ़े हैं. महिला अपराध में पहले नहीं 6वें स्थान पर MP है. बीते साल सिर्फ एक फीसदी महिला अपराध बढ़ें हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक