नई दिल्ली. कानपुर के पास कालिंदी एक्सप्रेस में बुधवार शाम एक जोरदार धमाका हो गया. धमाका होते ही ट्रेन में भगदड़ मच गई. यह घमाका कम तीव्रता का था जिसे जनरल कोच के टॉयलेट में अंजाम दिया गया है. इससे पहले सुबह मुंबई के पास मीरा रोड में ऐसा ही कम तीव्रता का धमाका हुआ था.

जानकारी के मुताबिक शाम 7 बजकर 10 मिनट पर इस ट्रेन के जनरल कोच के टॉयलेट में ये धमाका हुआ है. फॉरेंसिक एक्सपर्ट और एटीएस मौके की ओर रवाना हो गए हैं. धमाके से टॉयलेट की छत उड़ गई. धमाका होते ही वहां धुआं फैल गया. ट्रेन कानपुर सेंट्रल से चलकर भिवानी जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस बर्राजपुर स्टेशन पर खड़ी थी. तभी वहां टॉयलेट में  विस्फोट हो गया. रेलवे पुलिस और लोकल पुलिस मौके पर छानबीन कर रही है. बताया जा रहा कि एक बोरी में विस्फोटक रखा था.

सफर कर रहे यात्री निकेश ने बताया कि धमाका इतनी तेज था कि टॉयलेट के दरवाजे उखड गए. वहां से उठने वाले धुंए से बारूद की बदबू आ रही थी. मौके से एक बोरी बरामद हुई है. संभावना जताई जा रही है कि उसमें कुछ संदिग्ध सामान हो सकता है. जीआरपी ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है.

आशंका जताई जा रही है कि यह धमाका आतंकियों द्वारा ही किया गया होगा, वो छोटे-छोटे धमाके कर फिर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. हालांकि इस धमाका से किसी भी यात्री के घायल और हताहत नहीं हुई है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.