पटना. बिहार में पिछले कुछ दिनों से अचानक एक के बाद एक धमाकों की गूंज सुनाई दे रही है. सबसे पहले बांका में मस्जिद में धमाका, उसके बाद दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पार्सल में ब्लास्ट और अब सीवान में बैग में विस्फोट. बिहार में हो रही इन घटनाओं ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) समेत तमाम जांच एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है. सवाल अब ये उठ रहा है कि क्या ये तीनों घटनाएं एक दूसरे से जुड़ी हैं और बिहार में टेरर मॉड्यूल के एक्टिव होने के संकेत दे रही है?

बिहार के सिवान में रविवार 20 जून को सब कुछ सामान्य था. लेकिन अचानक हुसैनगंज थाना क्षेत्र में एक मस्जिद के पीछे जोरदार धमाका हुआ और दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. बताया जा रहा है घायल विनोद मांझी अपने बच्चे को लेकर दुकान पर जा रहा था. इसी दौरान गांव के ही सागीर नाम के युवक ने बम भरा थैला उसे रखने के लिए दिया. कुछ ही देर बाद थैले में रखा बम फट गया. धमाके पर सवाल उठना लाजिमी है, क्योंकि वारदात को अंजाम बिल्कुल आतंकी स्टाइल में दिया गया था. टेरर मॉड्यूल को लेकर सवाल भी जायज है क्योंकि बम से भरा थैला इसी गांव के एक शख्स ने दिया था.

इसे भी पढ़ें- Happy Birthday Amrish Puri : विलेन के किरदार से फेमस हुए थे मोगैम्बो, 450 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम

बिहार के सिवान से पहले 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर एक पार्सल में ब्लास्ट हुआ था. हालांकि धमाका ज्यादा तेज नहीं था, लेकिन साजिश बहुत बड़ी थी. क्योंकि पार्सल के अंदर छोटी सी शीशी में केमिकल था. सबसे बड़ी बात पार्सल दरभंगा में मोहम्मद सुफियान के नाम से था. पुलिस आतंकी एंगल से मामले की जांच कर रही है. आईजी अजिताभ कुमार ने बताया कि टेरर एंगल के सवाल पर हर तरह से जांच कर रहे हैं. पिछले आतंकी गतिविधियों को देखते हुए ये बड़ा मामला है.

इसे भी पढ़ें- जन्मदिन पर विजय चंद्रशेखर ने फैंस को दिया तोहफा, Beast का नया पोस्टर किया रिलीज

बता दें कि 8 जून को बिहार के बांका में मदरसा भवन में जबरदस्त धमाका हुआ था. विस्फोट इतना जोरदार था कि पूरा मदरसा जमींदोज हो गया था. विस्फोट में एक मौलाना की मौत भी हुई थी. जांच के दौरान एफएसएल की टीम को मलबे में से विस्फोटक के अंश मिले थे. जो कहीं न कहीं आतंकी कनेक्शन का इशारा कर रहे थे.