![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Sports News. इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. हालांकि, बेयरस्टॉ पिछले सप्ताह आयरलैंड के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे लेकिन दोनो पारियों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है. अब इंग्लैंड की टीम क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रतिष्ठित एशेज सीरीज में भिड़ने के लिए तैयार हैं. पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज 16 जून से शुरू हो रही है जिसमें बेयरस्टॉ इंग्लैंड के लिए मैच विजेता की भूमिका निभा सकते है और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया के लिए सिरदर्द बन सकते हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/06/image-42-4-1024x576.jpg)
बता दें कि, दाएं हाथ के बल्लेबाज बेयरस्टॉ घरेलू परिस्थितियों में खासे सफल रहे हैं. इंग्लैंड में उन्होंने 51 टेस्ट मैचों की 86 पारियों में छह बार नाबाद रहते हुए 3,143 रन बनाए हैं. इंग्लिश सरजमीं पर उनका टेस्ट औसत 39.28 और स्ट्राइक रेट 62.12 का है. इसके अलावा उन्होंने घर से बाहर 36 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 35.56 की औसत से 2,205 रन बनाए हैं. तटस्थ स्थानों पर खेले गए तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने 22.33 की औसत से 134 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेयरस्टॉ ने टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है. 2013 से 2022 तक खेले गए 21 टेस्ट की 38 पारियों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1,084 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 119 रन है. उन्होंने 29.29 की औसत और 49.02 के स्ट्राइक रेट से कंगारू टीम के खिलाफ रन बनाए है. बेयरस्टॉ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक एक बार नाबाद रहते हुए दो टेस्ट शतक और तीन अर्धशतक जमा चुके हैं.
बेयरस्टॉ ने 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था. वह अब तक 90 टेस्ट की 159 पारियों में 37.04 की औसत और 57.58 की स्ट्राइक रेट से 5,482 रन बना चुके हैं. क्रिकेट के पारंपरिक प्रारूप में इस बल्लेबाज का उच्चतम स्कोर नाबाद 167 रन रहा है. बेयरस्टॉ अब तक 12 टेस्ट शतक और 23 अर्धशतक जमा जड़ हैं. इस दौरान वह 11 बार बिना आउट हुए पवेलियन लौटे हैं जबकि 648 चौके और 46 छक्के जमाए हैं.