भुवनेश्वर : बीजू जनता दल (BJD)में एक और धमाका। कुछ दिन पहले प्रताप देब के घर पर पुरी जिले के कुछ नेताओं के साथ बैठक हुई थी और आज पुरी बीजद विधायक सुनील मोहंती ने इस बैठक को लेकर एक धमाकेदार बयान दिया। उन्होंने पार्टी नेता पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी में अराजकता पैदा करने की कोशिश की जा रही है, अन्यथा यह कोशिश कभी सफल नहीं होगी।
पुरी विधायक सुनील मोहंती ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक ने कहा था कि पार्टी के संगठन को लेकर जो भी बैठक होगी, वह शंख भवन को छोड़कर किसी होटल, रेस्टोरेंट या किसी नेता के घर पर नहीं होगी। हालांकि, उन्होंने पुरी जिले के कुछ नेताओं के साथ प्रताप देब के घर पर हुई बैठक पर प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि अगर किसी के घर पर बैठक होती है, तो हम इसे पार्टी की बैठक मानेंगे। एक या दो लोगों की बैठक को जिला बैठक नहीं माना जाएगा। हालांकि, पार्टी में कुछ भ्रष्ट समूह हैं। हालांकि, सुनील मोहंती ने कहा कि पुरी निर्वाचन क्षेत्र या पुरी जिले में कोई भी पार्टी को नुकसान नहीं पहुंचा सकता।

साथ ही, पार्टी में यह भ्रष्ट समूह कौन है, यह सभी जानते हैं। सुनील मोहंती ने कहा कि 2024 के चुनाव में पुरी में उन्हें हराने के लिए कई नेताओं ने कोशिश की।उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्ट समूह बीजद समेत सभी पार्टियों में हैं । हालांकि सुनील ने कहा कि आने वाले दिनों में नवीन बाबू इस पर फैसला लेंगे। बीजद की राजनीति अब इस पर सक्रिय हो गई है.
गौरतलब है कि रविवार को पुरी जिले में बीजद संगठन में विषम संख्याओं को सुलझाने के लिए प्रताप देब के घर पर एक बैठक हुई थी। इस बैठक में सांसद सुभाशीष खुंटिया, पिपिली के पूर्व विधायक रुद्र महारथी और पुरी जिले के बीजद अध्यक्ष उमा सामंत्रया शामिल हुए थे।
हालांकि, पुरी जिले के नेताओं की एक बैठक हुई, लेकिन पुरी विधायक सुनील मोहंती और ब्रह्मगिरी नेता संजय दासबर्मा इस बैठक में शामिल नहीं हुए। इसे लेकर राजनीतिक गलियारे में कई सवाल भी उठे। और इसके ठीक 3 दिन बाद पुरी विधायक सुनील मोहंती ने यह बैठक ली और अपनी भड़ास निकाले।
- उपभोक्ता फोरम का अहम फैसला : सिर्फ 3 रुपये ज्यादा वसूलने पर Reliance Smart Bazaar को ग्राहक को देने होंगे 3 हजार रुपये, इधर ICICI बैंक को 30 हजार लौटाने का आदेश
- आलेख : प्रधानमंत्री मोदी का ‘विकसित भारत’ विजन; जीएसटी में कटौती, पारिवारिक बचत में वृद्धि, उभरता भारत
- नेपाल में फंसे छत्तीसगढ़ के पर्यटकों की सकुशल वापसी के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- 100 में 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है… बिहार चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का INDI अलायंस पर तंज, कहा- राहुल वाला इंडी गठबंधन ध्वस्त हो गया है
- इंडिया ट्रैवल अवॉर्ड्स 2025: मध्यप्रदेश को मिला ‘बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड’ अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दिया