नई दिल्ली। चीन की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. मुंबई में ब्लैक आउट के पीछे चीन का हाथ था. यह दावा अमेरिकी एजेंसी के हवाले न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर में दावा किया है कि चीन भारत में साइबर अटैक की फिराक में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन अभी भी भारत में ब्लैक आउट की साजिश रच रहा है. इस खुलासे के बाद चीन बेनकाब हो गया. हालांकि चीन अभी भी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है.
साइबर सेल की जांच में साइबर अटैक के मिले सबूत
मुंबई में पिछले साल 12 अक्टूबर को ब्लैक आउट हुई थी. और यह जून 2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों की झड़प के कुछ महीने बाद हुआ था. चीन की साजिश के खुलासे के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि हमने तो पहले ही किसी बड़ी साजिश का शक जताया था. प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के मुताबिक बड़े पैमाने पर ब्लैक आउट साइबर अटैक का प्रयास था. देशमुख ने कहा कि महाराष्ट्र साइबर सेल ने एक जांच रिपोर्ट पेश की है, जिसमें मुंबई में ग्रिड फेल होने के पीछे साइबर अटैक के सबूत मिले हैं.
इसे भी पढ़े- देखिए Cartoon: वैक्सीन लगवाने के बाद क्या कहा होगा PM MODI और उनके विरोधियों ने;
रिकॉर्डेड फ्यूचर की रिपोर्ट में दावा
इससे पहले, इंटरनेट के उपयोग का अध्ययन करने वाली मैसाचुसेट्स स्थित कंपनी, रिकॉर्डेड फ्यूचर ने अपनी रिपोर्ट में भारत के पॉवर सेक्टर को चीन के RedEcho ग्रुप द्वारा निशाना बनाए जाने का खुलासा किया. न्यूयॉर्क टाइम्स ने रविवार को रिकॉर्डेड फ्यूचर की रिपोर्ट के आधार पर एक खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद चीनी साजिश का खुलासा हुआ.
चीन की सफाई
ब्लैक आउट साजिश पर चीनी विदेश के प्रवक्ता ने रिपोर्ट को ‘बेहद गैर जिम्मेदाराना’ बताया है. उन्होंने कहा ‘चीन साइबर सुरक्षा के पक्ष में दृढ़ता से खड़ा हुआ है. किसी भी तरह के साइबर अटैक का चीन पुरजोर तरीके से विरोध करता है. बिना सबूत के साइबर हमलों के लिए अटकलों के आधार पर आरोपों का कोई महत्व नहीं है. बिना पर्याप्त सबूत के आरोप लगाना गैर-जिम्मेदाराना है.’