![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Bihar News: सारण जिले से अनोखी प्रेम कहानी का मामला सामने आया है. इसुआपुर ब्लॉक के गम्हरिया गांव में एक प्रेम कहानी का सुखद अंत हुआ. यहां पर विजय राम के बेटे गुंजन राम और मुंसी राम की बेटी ऋतु कुमारी ने प्रेम विवाह किया. गांव वालों ने माता-पिता की मौजूदगी में इसुआपुर के शिव मंदिर में दोनों की शादी करवा दी. प्रेमी जोड़ा गम्हरिया गांव के ही रहने वाले हैं.
प्यार में पड़ गए दोनों
जानकारी के अनुसार गुंजन और ऋतु एक ही गांव के रहने वाले हैं. दोनों एक दूसरे के घर आते-जाते थे. इसी दौरान दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. प्यार इतना गहरा हुआ कि परिवार को छोड़ दोनों घर से भाग गए. गुंजन और ऋतु के परिवार वालों ने महीनों तक उनकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चल सका. जब दोनों वापस गांव लौटे तो साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे. गांव वालों ने दोनों के प्यार को देखकर शादी करवाने का फैसला किया. इसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर इसुआपुर के शिव मंदिर में दोनों की शादी करवा दी.
माता-पिता हुए शामिल
शादी में लड़के और लड़की के माता-पिता समेत कई लोग शामिल हुए और नए जोड़े को आशीर्वाद दिया. गुंजन और ऋतु की प्रेम कहानी गांव में चर्चा का विषय बन गई. दोनों परिवारों के बीच पहले थोड़ी अनबन हुई थी, लेकिन बाद में सब मान गए. गांव वालों ने बताया कि दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. इसलिए सबने मिलकर शादी करवाई. इस शादी से गांव में खुशी का माहौल है. लोग नए जोड़े के सुखी जीवन की कामना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, ट्रैक्टर पलटने से 3 की मौत, 4 की हालत गंभीर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें