रायपुर. इज़हारे मोहब्बत बयां करने का तरीका बड़ा मायने रखता है. कोई डेट करके सीधे प्रपोज़ करता है या फिर कोई आंखों से ही ये अफ़साना कह देता है. लेकिन आज भी लोग उसी मोहब्बत के इज़हार करने तरीके को पंसद करते हैं जो आंखों से बयां होता है. जिसको कहने के लिए शब्द की ज़रूरत नहीं होती. इसका सबूत है इस वैलेंटाइन डे पर सबसे ज़्यादा वायरल हो रहा एक वीडियो. जिसमें एक लड़की अपनी आंखों से पर अपने दिल की बात  बिना ज़ुबा पर लाए ज़ाहिर करती है.

वीडियों में स्कूली लड़के और लड़की के बीच की एक सीन है. लड़का आंखों के ईशारे से लड़की के प्रति अपने प्रेम को ज़ाहिर करता है. लड़की भी मुस्कुराकर आंखों से हामी भरती है. आप भी देखिए ये वीडियो और मुस्कुराए. फिर आपको बताते हैं इस वीडियो के बारे में.

सोशल मीडिया पर वैलेंटाइन डे का सबसे हिट वीडियो 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=CYv1skseW0w[/embedyt]

 

देखा आपके चेहरे पर अब भी मुस्काराहट है. लड़की के चेहरे पर ये मुस्कुराहट ही इस वीडियो की यूएसपी है. अब तक यूट्यूब पर और फेसबुक पर इस वीडियो को करोड़ों लोग देख चुके हैं.

दरअसल, ये वीडियो मलयालम फिल्म ओरू अदार लव का है जिसमें गाना मनिक्य मलाराया पूवी  का ये 26 सेंकेड का वीडियो है. गाना स्कूली रोमांस पर आधारित है. गाने के एक खास सीन में एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वॉरियर अपने स्कूल फ्रेंड को आंख मारती दिखाई दे रही हैं. जिसके बाद लड़के के एक्सप्रेशन्स देखने लायक हैं.

फिल्म के इस गाने से रातों-रात 18 वर्षीय मलयालम एक्ट्रेस प्रिया को देशभर में खास पहचान दिला दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 18 वर्षीय प्रिया का जन्म त्रिशूर (केरल) में हुआ था. रातों-रात सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर छाने वाली प्रिया फिलहाल त्रिशूर के विमला कॉलेज में बी-कॉम फर्स्ट ईयर की छात्रा हैं. ‘ओरू अदार लव’ में भी प्रिया स्टूडेंट का किरदार निभा रही हैं

पढ़िए कौन है प्रिया प्रकाश वॉरियर

प्रिया की खूबसूरती में एक्स फैक्टर है. जल्द ही ये हिंदी फिल्मों की स्टार बन सकती है.