रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारणी की विस्तारित बैठक संपन्न हो गई है. एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रभारी सचिव सप्तगिरीशंकर उल्का, संयुक्त सचिव एवं सह प्रभारी विजय जांगिड़ समेत पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

इस बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिन पायलट ने कहा कि, मुझे एक नयी जिम्मेदारी दी गयी है. छत्तीसगढ़ के परिणाम आश्चर्यजनक थे। हम चुनाव नही जीत पाये. हार-जीत तो एक सिक्के के दो पहलू है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने बहुत अच्छा काम किया था, जीवन और राजनीति में पिछे नहीं आगे देखना होगा. आप लोगों की मदद करने के लिये मैं पूरा प्रयास, प्रयत्न करूंगा. आने वाले लोकसभा चुनाव में सबको मिलकर काम करना है. देश के विपक्ष का एकजुटता का प्रयास हुआ है इंडिया एलांइस अनेको पार्टियों को एक गठबंधन बन गया है, बहुत जल्द सीटों का बंटवारा होगा. कई क्षेत्रीय पार्टी जो मजबूत है वहां वह चुनाव लड़ेंगे, कुछ ऐसे राज्य है जहां कांग्रेस और भाजपा का सीधा मुकाबला होगा. सब मिलकर चुनाव लडेंगे तो ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। छत्तीसगढ़ की 11 सीटे बहुत महत्वपूर्ण है.

हम सबको मिलकर राहुल गांधी जी की यात्रा को बनायेंगे सफल

प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि, कांग्रेस एक परिवार की तरह है. हम लोगों को अपना दायित्व निभाना है. आने वाले लोकसभा, नगर निगम, नगर पंचायत, जिला पंचायत, पंचायत सभी चुनाव में हमें जीत हासिल करना है. आप दृढ़ संकल्पि रहेंगे तो परिणाम बहुत बेहतर आ सकते है. कांग्रेस के हर कार्यकर्ता के जज्बे को सलाम है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस मजबूत है. हम सबको मिलकर राहुल गांधी जी की यात्रा को सफल बनायेंगे. हमे अपने कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान देना है. लोकसभा चुनाव के लिये कार्यकर्ताओं को, जनता को केन्द्र सरकार की विफलताओं के बारे में बताना है. केन्द्र की सरकार चंद उद्योगपतियों के लिये काम करती है.

इस दौरान पायलट ने कांग्रेस शासन का जिक्र करते हुए कहा कि, केन्द्र में जब कांग्रेस की मनमोहन की सरकार थी तब 14 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आये. सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार सारे अधिकार कांग्रेस की सरकार ने दिया. इस सरकार ने सिर्फ अखबार, इस्तिहार, व्हाट्सएप, होर्डिंग, चमक-धमक, लोगो को गुमराह करने का काम किया है. काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ेगी. आज हर वर्ग परेशान है, आज युवाओं का भविष्य अंधकार में है. पूरे देश में धर्म के नाम पर राजनीति करके वोट बटोरने का काम हो रहा है उसका कांग्रेस विरोध करते है. आज हमारी जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मजबूत करने की है. आज से 4 साल 11 महिने के बाद सरकार बनानी है इस दिशा में काम करने की जरूरत है. सबको साथ लेकर काम करना है.

सचिन पायलट ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बारे में कहा कि, 14 जनवरी से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होने वाली है. रूट पर ब्लॉक जिले से कार्यकर्ता आयें. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को कामयाब बनायेंगे. राष्ट्रीय स्तर की कार्यक्रम पर छत्तीसगढ़ की भागीदारी रहती है. कार्यकर्ता लोगों तक जाये, गांव, कस्बे, विचारधारा से सहमत लोगों से जाकर मिले. डोनेट फॉर देश के लिये जिलेवार प्रभारी बनायेंगे. संगठन और मजबूत बनाया जाये.

नए सिरे से कांग्रेस को करना है मजबूत – PCC अध्यक्ष

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, कांग्रेस की सरकार ने 5 साल में सभी वर्ग के लिये काम किया. सभी कार्यकर्ताओं ने मेहनत करके चुनाव लड़े और विधानसभा चुनाव में 35 सीट जीत कर आये. अप्रैल में पूरा देश में लोकसभा चुनाव होने वाला है. नये सिरे से कांग्रेस को मजबूत करना है. नये सिरे से काम करेंगे, मजबूती से काम करेंगे और लोकसभा चुनाव में 2 से अधिक सीटे जीत कर आयेंगे. लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. जिला प्रभारियों को निदेर्शित कर समीक्षा बैठक हो गयी है.

PCC अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, 14 जनवरी से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरूआत हो रही है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ के 7 जिलो से होकर गुजरेगी और इस न्याय यात्रा को सफल बनायेंगे. इस न्याय यात्रा से छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं को मनोबल बढ़ेगा. एआईसीसी ने डोनेट फॉर देश जारी किया है. जिसमें पार्टी को आर्थिक रूप से मजबूत करना है. एक सप्ताह तक डोनेट फॉर देश के लिये काम करना है और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना है. जिला, ब्लॉक, बूथ स्तर के पदाधिकारी 10 लोगों को डोनेट फॉर देश से जोड़ना है. एक सप्ताह के अंदर छत्तीसगढ़ से एआईसीसी को मदद करना है. जिस तरह से आज प्रभारी सचिन पायलट का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया उससे सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह है और इसी उत्साह के साथ हम सब मिलकर काम करेंगे. इसके साथ ही देश फॉर न्याय यात्रा के लिये भी डोनेट करना है.

पायलट को प्रदेश प्रभारी बनाने पर नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस आलाकमान का जताया आभार

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का धन्यवाद जो युवा सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया. इसके पहले कुमारी सैलजा छत्तीसगढ़ की प्रभारी रही. सैलजा ने सहयोग और समय पर मार्गदर्शन देने के लिये धन्यवाद. सचिन पायलट दिल्ली के साथ-साथ अमेरिका में शिक्षा ग्रहण किये. देश विदेश की जानकारियां है, सचिन पायलट विधायक, सांसद, केंद्र में मंत्री रहे. इनके पिता राजेश पायलट केंद्र में मंत्री रहे, सांसद रहे, इनके पिता के साथ काम करने का मौका मिला. जिस तरह के इनके पिता ने राजीव जी के साथ निभया. उनके दादा ने सेना में भर्ती होकर देश की सेवा की उनको नमन करते है.

डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, कांग्रेस शासन आने से पहले भाजपा का शासन था. किसान, नौजवान, महिला हर वर्ग परेशान थे. भूपेश बघेल के अध्यक्ष और टीएस सिंहदेव नेता प्रतिपक्ष के रूप में काम किया. इनकी जोड़ी जय-वीरू की रही। हम सब मिलकर खूब काम किया और कांग्रेस की सरकार बनी. युवा प्रभारी होने से छत्तीसगढ़ में नये उत्साह जागृत हो रहा है. युवा साथी बेहतर ढंग से जुड़ेंगे. कांग्रेस परिवार एक है हम सब एक साथ मिलकर लोकसभा चुनाव में अच्छे परिणाम लायेंगे. सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के प्रति विश्वास रखते है.

बता दें कि, की आज कार्यकारणी की बैठक में भारत जोड़ो न्याय यात्रा समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई, इसी कड़ी में कल 12 जनवरी शुक्रवार को सुबह 11 बजे से इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी. प्रदेश प्रभारी सचिन पायलेट इस बैठक में सभी लोकसभा क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से फीडबैक लेंगे. इसके बाद सचिन पायलट दोपहर 2.15 बजे इंडिगों की नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे.

कांग्रेस के यह नेता रहे बैठक में शामिल

बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री रवीन्द्र चौबे, पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल, पूर्व मंत्री एवं विधायक अनिला भेंड़िया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, सांसद फूलोदेवी नेताम, सासंद ज्योत्सना महंत, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, विधायक उमेश पटेल, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व मंत्री प्रेमसाय सिंंह टेकाम, राजेश तिवारी, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, नीरज पाण्डेय, मोतीलाल देवांगन समेत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक