सत्यपाल राजपूत, रायपुर। सरकार ने पढ़ना लिखना अभियान कार्यक्रम की समय सीमा 31 जुलाई 2021 तक बढ़ा दी है. पहले यह अवधि 31 मार्च 2021 तक थी. छत्तीसगढ़ शासन ने पढ़ना लिखना अभियान के लिए बजट प्रावधान के बावजूद भी अब तक यह राशि जिलों में प्राप्त नहीं हुई है. लॉकडाउन के कारण अध्ययन का कार्य प्रभावित हो गया है.
‘पढ़ना लिखना अभियान’ की बढ़ाई गई समय अवधी
बता दें कि पढ़ना लिखना अभियान के अंतर्गत प्रदेश के 28 जिलों के 15 वर्ष से अधिक उम्र के ढाई लाख असाक्षरों को साक्षर किए जाने का लक्ष्य है. इस योजना में असाक्षरों को पढ़ना, लिखना और गणितीय कौशल में वृद्धि कर साक्षरता कौशल अर्जित करने के लिए 120 घंटे की पढ़ाई कराई जानी है. पढ़ाने वाले स्वयंसेवी शिक्षक निशुल्क शिक्षा देंगे. स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, सेवानिवृत्त व्यक्ति टीचर, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के व्यक्तियों का इस कार्य में सहयोग लिया जाना है.
छत्तीसगढ़ी परिवेश अनुसार बुनियादी साक्षरता प्रवेशिका, स्वयंसेवी शिक्षक मार्गदर्शिका भी तैयार कर जिलों में वितरित कर दी गई है. सभी 24 पाठों का ई प्राईमर भी बनाकर यूट्यूब में अपलोड किया जा चुका है, ताकि डिजिटल माध्यम से भी पढ़ाया जा सके. इसी प्रकार प्रत्येक सामग्री केंद्रों में पहुंचने के बाद उसकी मॉनिटरिंग के लिए एक विशेष एप सीजी पढ़ना लिखना अभियान एप बनाया गया है, जिससे जिलों में भेजी गई सामग्री का वास्तविक मूल्यांकन किया जा सके. सभी जिलों में कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण का गठन कर लिया गया है.
- read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक