संतोष राजपूत, डोंगरगढ़– डोंगरगढ़ से लगभग 20 किलोमीटर दूर खैरागढ़ मार्ग से लगे ग्राम मुड़िया में कृषि उपज मंडी समिति व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने विकास साहू के बाड़ी में रखे तकरीबन 470 बोरी धान जब्त किया गया. मौके पर कृषि मंडी की टीम ने पंचनामा बना सभी धान को मोहारा धान खरीदी केंद्र में रखवा दिया गया है. जांच कर रहे कर्मचारी ने मामले को लेकर कुछ भी जानकारी देने से मना कर दिया गया.

बाड़ी के मालिक विकास साहू ने मामले से कोई लेना देना नहीं कहकर बताया कि रात को बगल के ग्राम मोहारा निवासी पूरन वर्मा ने दो माजदा ट्रक से धान यह कहकर रखवाया था की कल धान उठवा लूंगा. पर मौके से एक ट्रैक्टर धान ले जाने की भी जानकारी दिया.
धान खरीदी का समर्थन मूल्य बढ़ने से धान खरीदी का कालाबाजारी करने वाले क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं, जिसे रोकने कृषि उपज मंडी समिति की टीम निगरानी रख रही है. इसके बावजूद कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रहा है और निगरानी टीम की कमी का फायदा उठा रात के अंधेरे में कही का धान कही खपा रहे हैं. बिचौलिये लाखों का हेराफेरी करने में कामयाब भी हो रहे हैं. जिसके कारण लाइन लगा कर खड़े किसानों को इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है.

मुड़िया में जब्त बड़े मात्रा में धान की बोरियों से मोहारा केंद्र की खरीदी प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि घटना स्थल से मात्र चंद दूरी पर ही मोहारा धान खरीदी केंद्र है, वहीं इस कालाबाजारी में बेलगांव के रहने वाले व्यक्ति का नाम सामने आने से बेलगांव धान खरीदी केंद्र भी शक के दायरे में आ गया है.

कृषि उपज मंडी समिति के सचिव प्रकाश पाटिल ने बताया कि ग्राम मुड़िया में अवैध रूप से धान रखने की जानकारी मिली थी, जिस पर कृषि उपज मंडी व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कर 470 बोरी धान जब्त किए हैं. फिलहाल मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर धान को खरीदी केंद्र में रख दिया गया है.