इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) में 6 साल बाद विलुप्त इंडियन स्कीमर पक्षी (Indian Skimmer Bird) एक बार फिर से नजर आया है। बीते कुछ वक्त से विलुप्त प्रजाति के पक्षी इंडियन स्कीमर (Indian Skimmer Bird) इन दिनों सतपुड़ा के जंगल में दिखाई दे रहा है। ये जंगल प्रेमियों के लिए खुशी की बात है।

हद दर्जे की लापरवाहीः रेप पीड़िता नाबालिग का एमएलसी कराने 180 किमी तक भटकते रहे परिजन

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा टाईगर रिजर्व है और टाइगर रिजर्व का कुछ हिस्सा तवा डेम के बेक वॉटर पानी का हिस्सा है। गर्मियों के मौसम में पानी वाले अधिकांश हिस्से में पानी कम हो जाता है और मछलियां ऊपरी हिस्से में दिखाई देने लगती हैं। वहीं भोजन की तलाश में इंडियन स्कीमर पक्षी यहां आया करते थे। पर पिछले 6 वर्षों से यह पक्षी सतपुड़ा टाईगर रिजर्व में नहीं आ रहे थे।

प्याज-लहसुन के बाद अब मिर्ची ने रुलाया: किसान ने सड़क पर फेंकी हरी मिर्च की फसल, कम दाम मिलने से नाराज

जो प्रबंधन के लिए चिंता का विषय भी था, क्योकि गर्मियों के मौसम में अधिकांश प्रकृति प्रेमी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पक्षियों को देखने यहां आया करते हैं और गर्मियों में इंडियन स्कीमर उनकी पहली पसंद होती थी। लेकिन 6 वर्ष के अंतराल में यह पक्षी सतपुड़ा में देखे जा रहे हैं जो प्रबंधन और प्रकृति प्रेमियों के लिए खुशी की बात है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H