![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के नंदा नगर क्षेत्र में रहने वाले राजनीतिक संरक्षण प्राप्त गुंडे हेमंत यादव ने इंदौर के बड़े बिल्डर अनिल डोशी (big builder Anil Joshi) के ओल्ड पलासिया स्थित मालवा टावर ऑफिस पहुंचकर बंदूक की नोक पर करोड़ों रुपए के जमीन के एग्रीमेंट (land agreement) पर साइन करवा ली। पीड़ित ने मामले की एफआईआर (FIR) पलासिया थाने (police station) में दर्ज करवाई है।
14 करोड़ की जमीन का मामला
दरअसल पूरा मामला दातोदा में 14 करोड़ की जमीन का है। मामले में बदमाश हेमंत लगातार अनिल डोशी पर जमीन एग्रीमेंट पर साइन करने दबाव बना रहा था। जमीन का सौदा ना करने पर उनके ऑफिस पहुंचकर हेमंत यादव ने धमकी दे दी। फरियादी अनिल का कहना है जमीन दो करोड़ 50 लाख रुपए बीघा की है जिसे वे एक करोड़ रुपए बीघा में खरीदने का दबाव बना रहा है। कई बार मना करने के बाद भी बार-बर धमकियां मिल रही थी। इसके बाद अचानक मालवा टावर स्थित ऑफिस पर आकर बंदूक तान दी और एग्रीमेंट पर साइन करवा लिया। मामले में विधायक रमेश मेंदोला ने अनिल और हेमंत के बीच समझौता करा दिया था, लेकिन शुक्रवार शाम अनिल ने एफआईआर दर्ज करवा दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दोगुने पैसों के ग्राहक आने के कारण लालच आ गया
आरोपी ने बताया कि जमीन का सौदा एक करोड़ 10 लाख रुपए बीघा में हुआ और पूरा पैसा देने के बाद एक रिमाइंड करने की बात कही गई थी। 1 महीने से लगातार बातचीत कर रहा हूं लेकिन अनिल और साजिद चंदनवाला के मन में लालच आने के बाद उन्होंने जमीन एग्रीमेंट पर साइन करने से इंकर कर दिया। जिस जमीन का सौदा मैंने एक करोड़ 10 लाख रुपए में किया था उसे दोगुने पैसों के ग्राहक आने के कारण लालच आ गया और मेरे ऊपर जो आरोप लगा दिया। आरोप गलत है मैं अनिल से मिलने उनके ऑफिस जरूर गया था उन्होंने चाय पिलाई और मुझे ऑफिस से विदा किया इसके बाद थाने से भी फोन आया। थाने में पूरी जानकारी दे दी गई थी जिसके बाद समझौते हुआ।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/04/सिर-पर-बंदूक-गन-रख-कर.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक