मनोज यादव, कोरबा। जिले के बालको क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की सूदखोर और उसके परिवार ने मिलकर जमकर पिटाई कर दी. घटना में महिला को गंभीर चोटें आईं और उसका सिर भी फूट गया है. मामले में महिला ने जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मेमो के आधार पर बयान दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार, बालको थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित महिला का नाम अंजान सिंह है, जिसने अपने घर के पास ही रहने वाले श्रीकांत मांझी नामक व्यक्ति से ब्याज पर पैसा लिए थे. महिला हर माह नियमित रुप से ब्याज की रकम चुकाती थी लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद सूदखोर का परिवार उसके घर घुसा और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. मामले की शिकायत पर पुलिस जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित महिला ने बताया श्रीकांत से वो 25 हजार लगभग 20 प्रतिशत ब्याज पर पैसा ली हुई थी. जिसके बाद वो हर माह ब्याज देते आ रही थी ब्याज समेत वो पूरा पैसा दे चुकी है उसके बाद भी वो पैसा मांग रहा था. जिसपर महिला के पैसा नहीं देने पर श्रीकांत अपने परिजनों के साथ आया और सभी ने महिला से मारपीट करते हुए लात डंडे से पिटाई कर दी. इस दौरान घर पर अकेले महिला चीखपुकार मचाने लगी. उसकी आवाज सुनकर बेटा आया और बचाने का प्रयास करते रहा. लेकिन आरोपी लोग नहीं माने और पिटाई करते रहे. वहीं आसपास मोहल्ले वाले तमास बिन बनकर देखते रहे कोई भी महिला को बचाने की हिम्मत नहीं की. महिला के सिर पर चोंटे आई और खून से लथपथ हो हुई. जिसके बाद आरोपी मौके से भाग खड़े हुए.
पीड़िता ने ये भी आरोप लगाया है कि इस घटना के बाद वो बालको थाना भी गई लेकिन वहा कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्हें मारपीट का सबूत लाने को कहा गया. इस घटना के बाद घायल महिला को परिजनों ने किसी तरह उसे जिला मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है.
जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद खुजुर ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो के आधार पर पीड़ित का बयान दर्ज किया गया है आगे की जांच के लिए बालको थाना भेजा जायेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक