दिल्ली. दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस ने पेमेंट-वॉलेट कंपनी पेटीएम के तीन कर्मचारियों को डेटा चोरी करने और उस डेटा के आधार पर 20 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में कंपनी के मालिक विजय शेखर शर्मा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी थी. पुलिस ने इस मामले में एक महिला औऱ उसके सहयोगियों का गिरफ्तार किया है. महिला शेखर शर्मा की सेक्रेटरी है जो उनके चोरी किए गए डेटा के एवज में रंगदारी मांग रही थी.

नोएडा पुलिस के मुताबिक, ये लोग पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा से कंपनी का डेटा चोरी कर 20 करोड़ रुपए की रंगदारी मांग रहे थे. जिसके बाद विजय शेखर शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी. गिरफ्तार किए गए तीनों शख्‍स पेटीएम में ही काम करते हैं, इनमें कंपनी के मालिक विजय शेखर की महिला सेक्रेटरी भी शामिल है. यह महिला फिलहाल कंपनी में वाइस प्रेसीडेंट के पद पर तैनात है. तीनों के खिलाफ मामला सेक्टर 20 थाने में दर्ज किया गया है.

इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, पुलिस पूछताछ में पता चला है कि विजय शेखर की महिला सेक्रेटरी ने अपने दूसरे सहयोगियों की मदद से कंपनी में ग्राहकों का अरबों रुपये का महत्वपूर्ण डेटा चोरी कर लिया था. जिसके एवज में वह शेखर शर्मा से 20 करोड़ की फिरौती मांग रही थी. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला का नाम सोनिया धवन है. वह कंपनी के मालिक विजय शेखर शर्मा की सेक्रेटरी भी है.