नई दिल्ली। दिल्ली, हरियाणा, जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, दक्षिण उत्तर प्रदेश और पंजाब के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी और हीट वेव से लोग परेशान हैं. दिल्ली में तो इस बार गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है और ये राजस्थान से भी ज्यादा गर्म है. यहां का तापमान 49 डिग्री के पार चला गया. उत्तर पश्चिमी दिल्ली के दो जगहों मुंगेशपुर और बाहरी दिल्ली के नजफगढ़ में तापमान 49 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में पारा और ऊपर जा सकता है, इसलिए लोग सावधान रहें. रविवार को मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के सफदरजंग में तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं राजस्थान के चुरू का तापमान 47.9 डिग्री रविवार के दिन था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को खालिस्तानी आतंकियों से जान का खतरा, पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस को लिखा पत्र

अचानक बदला दिल्ली-एनसीआर का मौसम

आज दिल्ली-एनसीआर का मौसम अचानक बदल गया. यहां आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में आज सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं धूल भरी तेज आंधी चलने की संभावना है. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 41 और 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पंजाब और हरियाणा के ऊपर चक्रवाती हवाओं से प्री मानसून की गतिविधियों की शुरुआत होगी. इससे आज और कल थोड़ी राहत रहेगी, लेकिन बुधवार से फिर से लोगों को तेज धूप और लू का सामना करना पड़ेगा. शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार की मंजूरी पर दिल्ली में दंत चिकित्सकों के कैडर का गठन, अब आसान होगी नई भर्तियां

रविवार को तपती रही दिल्ली

दिल्ली में आज पालम इलाके में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. लोधी रोड में 45.8, रिज इलाके में 47.2, अयानगर में 46.8, गुड़गांव में 48.1, जफरपुर में 47.5, मुंगेशपुर में 49.2, नजफगढ़ में 49.1, NCMRWF नोएडा में 47.1, पीतमपुरा में 47.3, स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में 48.4 और एसपीएस मयूर विहार में 45.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़ें: रूसी नागरिक IGI हवाई अड्डे पर सांभर के सींगों के साथ गिरफ्तार, लगातार हो रही गोल्ड और ड्रग्स की भी तस्करी

रविवार को राजस्थान और उत्तर मध्यप्रदेश रहा बेहद गर्म

राजस्थान और उत्तर मध्य प्रदेश में रविवार को उत्तर प्रदेश के बांदा में अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि विदर्भ के कई हिस्सों और दक्षिण-पश्चिम बिहार और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति देखी गई और सोमवार को एनडब्ल्यू भारत और मध्य भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की भविष्यवाणी की गई, लेकिन बाद के दो दिनों में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आई. आईएमडी बुलेटिन में कहा गया है कि सोमवार के बाद तीव्रता और स्थानिक वितरण में कमी आएगी, क्योंकि सोमवार को दक्षिण उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कई हिस्सों में लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति बनी रहेगी. इसी तरह, सोमवार को विदर्भ में कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है और विदर्भ और उत्तरी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सोमवार और मंगलवार को लू चलने की संभावना है। पूर्वार्नुमान में यह भी कहा गया है कि 17 मई तक विदर्भ और झारखंड के कुछ इलाकों में लू चलने की संभावना है.