मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश में दो दिन बदल छाने के बाद सोमवार को मौसम साफ हो गया है। रविवार को अधिकांश जिलों में भीषण गर्मी पड़ी। प्रदेश के 15 शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार सबसे अधिक गर्म सीधी जिला रहा। जहां तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं 5 मई से एक बार फिर तापमान में गिरावट होने की संभावना है।

लोकसभा चुनाव के पहले-दूसरे चरण का लेखा-जोखा: बीजेपी प्रत्याशी ने दिल खोलकर किया खर्च, नकुलनाथ और बंटी साहू से आयोग असंतुष्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी होगी। अगले तीन-चार दिन में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इधर, प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर बनी तीन मौसम प्रणालियों के असर से हवाओं के साथ कुछ नमी आ रही है। जिसके कारण कहीं-कहीं बादल छाए हुए हैं।

39th day Dhar Bhojshala survey: भोजशाला पहुंची ASI टीम, आज HC में पेश करेगी रिपोर्ट, सर्वे की समय अवधि बढ़ाने पर होगी सुनवाई

वहीं पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत पहुंचने के बाद पांच मई से एक बार फिर तापमान में कुछ गिरावट होगी। मौसम विभाग ने जबलपुर और नर्मदापुरम में बारिश होने की संभावना जताई है। इन शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H