दिल्ली। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पहला हिंदू मंदिर बनने से पहले ही कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गया है। अब मंदिर निर्माण को लेकर मुस्लिम कट्टरपंथियों ने हिंदुओं को खुलेआम धमकाना शुरू कर दिया है।
दरअसल, इन दिनों कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें पाकिस्तान के कट्टरपंथी मौलाना वहां आयोजित धार्मिक सभाओं में इस्लामाबाद में बनने वाले कृष्ण मंदिर को लेकर मारकाट पर उतर जाने की खुलेआम धमकी दे रहे हैं। इस बारे में पाकिस्तान के आलोचक और मशहूर लेखक तारिक फतेह ने ऐसे ही एक कट्टरपंथी मौलाना का वीडियो ट्वीट किया है। जिसमें मौलाना मंदिर बनाने पर खुलेआम सिर काटने की धमकी दे रहा है।
पाकिस्तान में अपनी छवि सुधारने के लिए इमरान सरकार ने इस्लामाबाद में मंदिर निर्माण की इजाजत तो दे दी लेकिन अब ये मंदिर देश के अल्पसंख्यक हिंदुओं के लिए खतरे का सबब बनता जा रहा है। कट्टरपंथियों के विरोध के आगे इमरान सरकार ने कृष्ण मंदिर बनाने का फैसला पहले ही वापस ले लिया है। लेखक तारेक फतेह ने जो वीडियो ट्वीट किया है उसमें एक मौलाना खुलेआम धमकी दे रहा है कि जो लोग इस्लामाबाद में हिंदू मंदिर का समर्थन कर रहे हैं, उनके सिर कलम कर दिया जाएंंगे। कट्टरपंथी मौलाना कहता है, मस्जिदें चंदों से बन रही हैं और मंदिर पाकिस्तान के खजाने से पैसे निकालकर बनाए जा रहे हैं। अगर तुम मंदिर बनाओगे तो पाकिस्तान की गैरतमंद कौम तुम्हारी गर्दनें काटकर मंदिर के सामने फिरने वाले कुत्तों को डाल देगी।