सत्या राजपूत, रायपुर। बीजापुर जिला अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद मरीजों की परेशानी बढ़ गई। 9 मरीजों को रायपुर के मेकाहारा में इलाज के लिए लाया गया है, जिनके ऑपरेशन के बाद आंखों में इंफेक्शन है। बीजापुर जिले से आए 9 नेत्र रोगियों का नेत्र रोग विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में उपचार चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक आवश्यक दवा एवं इलाज के बाद सभी की स्थिति स्थिर है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने डीन डॉ. विवेक चौधरी एवं अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर को मरीजों के उपचार और समुचित देखभाल के लिए विशेष निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें – मोतियाबिंद ऑपरेशन के दौरान लापरवाही, 9 मरीजों की बिगड़ी तबीयत, स्वास्थ्य विभाग ने तीन सदस्यीय जांच टीम की गठित

तीन सदस्यीय जांच समिति पहुंची बीजापुर, मामले की जांच शुरू

इस मामले में आयुक्त सह संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। नेत्ररोग विभागाध्यक्ष डॉ. निधि पांडेय के नेतृत्व में अनुभवी एवं कुशल डॉक्टरों की टीम सभी मरीजों को आवश्यक मेडिकल एवं सर्जिकल उपचार प्रदान कर रही है। इस बीच आयुक्त सह संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा गठित की गई तीन सदस्यीय जांच समिति भी बीजापुर जिला अस्पताल पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा इलाज

मेकाहारा की डॉ. निधि पांडेय ने बताया कि बीजापुर के जिला अस्पताल से रेफर होकर आए पोस्ट-ऑपरेटिव एंडोफ्थालमाइटिस (Postoperative endophthalmitis) के छह मरीजों का विट्रेक्टोमी (Vitrectomy) ऑपरेशन किया गया है और सभी नौ मरीजों को इंट्राविट्रियल (Intravitreal) इंजेक्शन दिए गए हैं। इसके साथ ही एक मरीज का कार्निया प्रत्यारोपण (corneal transplant) भी किया गया है। सभी मरीजों की उचित देखभाल एवं देखरेख चिकित्सा प्रोटोकॉल के अनुसार की जा रही है। वर्तमान में सभी मरीजों की स्थिति स्थिर है और वे विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।