वेनेजुएला के अपदस्थ नेता निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस मादक पदार्थों की तस्करी और हथियारों के आरोपों में खुद को निर्दोष साबित करने के लिए न्यूयॉर्क की एक संघीय अदालत में पेश हुए, जहां दोनों ने खुद को निर्दोष बताया. इसमें सबसे खास बात ये थी जिसपर सबकी नजर टिकी थी, कोर्ट में पेश होते समय सिलिया फ्लोरेस के चेहरे और सिर पर पट्टियां बंधी थीं और उनकी दाहिनी आंख पर चोट के निशान दिख रहे थे और चेहरा झुका हुआ था. फ्लोरेस के वकील मार्क डोनेली ने कोर्ट को बताया कि उनके देश से सिलिया फ्लोरेस से अमेरिकी सैनिकों द्वारा किए गए अपहरण के दौरान उन्हें गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत हो सकती है.
वकील ने कोर्ट को बताया कि हो सकता है सिलिया फ्लोरेस की रीढ़ की हड्डी भी टूट गई हो. बता दें कि अमेरिकी विशेष बलों के एक चौंकाने वाले अभियान में शनिवार तड़के स्थानीय समयानुसार वेनेजुएला की राजधानी काराकास से इस दंपति को गिरफ्तार किया गया था. इससे इस बात पर बहस छिड़ गई है कि क्या अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया है.
कोर्ट में मादुरो ने क्या कहा
कोर्ट में मादुरो ने न्यायाधीश से कहा कि उनका ‘अपहरण’ किया गया है. सप्ताहांत में काराकास में पकड़े गए निकोलस मादुरो और सिलिया फ्लोरेस पर मादक पदार्थों और हथियारों से संबंधित कई आरोप लगाए गए हैं. अमेरिका ने यह तर्क देकर इस अभियान को उचित ठहराया है कि मादुरो और उनकी पत्नी ने घरेलू कानून का उल्लंघन किया था. संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत माइक वाल्ट्ज़ ने कहा, “अमेरिका ने एक मादक पदार्थों के तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिस पर अब अमेरिका में कानून के तहत मुकदमा चलाया जाएगा. उसने पिछले 15 वर्षों में हमारे लोगों के खिलाफ अपराध किए हैं.”
कोर्ट में बार-बार एक दूसरे को देख रहे थे मादुरो और उनकी पत्नी
दंपत्ति कोर्ट के भीतर काफी तनाव में लग रहे थे. दोनों को बैठने और उठने में कठिनाई हो रही थी. मादुरो बार-बार अपनी पत्नी की ओर देख रहे थे और फ्लोरेस अपने पति की तुलना में अधिक शांत लग रही थीं. अब कोर्ट में उनकी अगली पेशी 17 मार्च 2025 को होनी है. फ्लोरेस के वकील ने कहा कि उन्हें फ्रैक्चर या गंभीर चोटें आई हैं और उनकी मेडिकल जांच होनी चाहिए. निकोलस मादुरो के वकील बैरी पोलैक ने कहा कि मादुरो को भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं और उसकी देखभाल की जानी चाहिए.
बेडरूम से घसीटकर निकाला गया था बाहर: रिपोर्ट
अमेरिकी ने 3 जनवरी 2026 को वेनेजुएला पर हमला कर वहां के तत्कालीन राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूएस आर्मी ने दोनों को बेडरूम से घसीटकर बाहर निकाला था. वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लिया और अमेरिका को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने मादुरो का अपहरण किया है.
जानिए मादुरो और फ्लोरेस पर क्या आरोप हैं?
मादुरो और फ्लोरेस पर लगे आरोपों को लेकर अमेरिकी कोर्ट में संक्षिप्त सुनवाई हुई, जिसके बाद यह तय करने के लिए एक लंबी कानूनी लड़ाई शुरू होने की संभावना है कि क्या उन पर अमेरिका में मुकदमा चलाया जा सकता है. 63 वर्षीय अपदस्थ राष्ट्रपति पर मादक पदार्थों से संबंधित आतंकवाद की साजिश, कोकीन आयात की साजिश, मशीनगन और विनाशकारी उपकरण रखने और अमेरिका के खिलाफ मशीनगन और विनाशकारी उपकरण रखने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


