बलौदाबाजार- बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सिमगा थाने में सिमगा की अदालत के आदेश पर बलौदाबाजार के तात्कालीन  डीएफओ एसडी बड़गैय्या, तात्कालीन एसडीओ एस बी द्विवेदी,रेंजर कोमल दास घृतेश, डिप्टी रेंजर एस के मिश्रा और वन रक्षक रामकुमार विश्वकर्मा  के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है.16 मार्च को सिमगा थानेदार ने न्यायालय के आदेश के अनुपालन में ये एफआईआर दर्ज किया है.
वन विभाग के पांच अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ अपराध क्र० 0073/18  धारा  409 – IPC,420 – IPC,467 – IPC,468 – IPC,471 – IPC,34 – IPC  पंजीबद्ध  किया गया है. स्थानीय थाना और पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर सामाजिक कार्यकर्ता व मीसाबंदी नारायण सिंह चौहान ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था.इससे पहले भी बलौदाबाजार जिले के पलारी में भी इन अधिकारियों के खिलाफ अदालत के आदेश पर एफआईआर किया गया था. एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस तथ्यों की विवेचना में जुट गई है.
उधर आईएफएस अधिकारी एस.डी.बडगैया ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि इस मामले की जांच पूर्व में भी सिमगा थाने में की जा चुकी है और उस समय पुलिस ने इन तमाम आरोपों को तथ्यहीन मानते हुए मामले को नस्तीबद्ध कर दिया था.अब माननीय न्यायालय के आदेश पर एफआईआर दर्ज किया गया है,तो वे एक बार फिर अपना पक्ष रखकर ये साबित कर देंगे कि नारायण सिंह चौहान द्वारा लगाये गये सभी आरोप निराधार हैं.