Face Clean Up: त्यौहारों और शादियों के मौके पर चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए कई महिलाएं पार्लर जाकर फेशियल कराती हैं. लेकिन अगर आपके पास पार्लर जाने का समय नहीं है, तो आप घर पर फेशियल करना सीख सकती हैं. इससे न सिर्फ आपका समय बचेगा, बल्कि पैसे की भी बचत होगी.

क्लींजिंग

फेशियल का पहला और सबसे अहम स्टेप है क्लींजिंग. इसके लिए माइल्ड फेस क्लींजर का इस्तेमाल करें. चेहरे पर क्लींजर लगाकर हल्के सर्कुलर मोशन में मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से धो लें. चेहरा साफ करने के बाद हल्के तौलिये से थपथपाकर सुखाएं.

स्क्रबिंग

दूसरा स्टेप है स्क्रबिंग. इसके लिए जेंटल स्क्रब का उपयोग करें या घर पर अपनी स्किन टाइप के अनुसार स्क्रब बनाएं. चेहरे पर स्क्रब लगाकर 2-3 मिनट हल्के हाथों से रगड़ें. खासकर नाक और ठुड्डी पर ध्यान दें, जहां ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स होते हैं.

स्टीमिंग

तीसरे स्टेप में स्टीमिंग करें, जिससे चेहरे की गहराई से सफाई होती है. एक बर्तन में गर्म पानी लेकर सिर पर तौलिया डालें और भाप लें. 5-10 मिनट तक स्टीमिंग के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें ताकि पोर्स बंद हो जाएं.

मास्क

फेशियल के लिए सही मास्क का चुनाव करें. ऑयली स्किन के लिए क्ले मास्क और ड्राई स्किन के लिए हाइड्रेटिंग मास्क बेहतर होते हैं. मास्क को चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाकर रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें.

टोनिंग

इसके बाद टोनर का इस्तेमाल करें, जो त्वचा के पीएच स्तर को बैलेंस करता है और पोर्स को बंद करता है. टोनर को कॉटन पैड पर लगाकर हल्के हाथों से पूरे चेहरे पर लगाएं.

Face Clean Up: मॉइस्चराइजिंग

फेशियल का आखिरी स्टेप है मॉइस्चराइजिंग. एक अच्छे मॉइस्चराइजर से चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें. इससे त्वचा हाइड्रेट रहती है और फेशियल का असर लंबे समय तक बना रहता है.