दिल्ली. अभी तक आधार कार्ड के वैरीफिकेशन के लिए आंखों की रेटिना औऱ फिंगर प्रिंट ली जाती थी. अब आने वाले 1 जुलाई से सिर्फ चेहरा दिखाकर आधार कार्ड वैरिफिकेशन कराया जा सकेगा.
दरअसल आधार को सभी कामों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. बैंक से लेकर गैस तक औऱ मोबाइल से लेकर राशन कार्ड तक हर काम के लिए आधार कार्ड जरूरी हो गया है. अब आधार का रखरखाव और इससे जुड़े सारे काम देखने वाली संस्था यूआईडीएआई ने ने फेस आथेंटिकेशन के जरिए भी आधार जारी करने का फैसला लिया है. यूआईडीएआई के सीईओ ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी.
दरअसल यह सुविधा उन लोगों के लिए बेहद मददगार साबित होगी जिनके बायोमेट्रिक वैरिफिकेशन में फिंगर प्रिंट या आंख के आपरेशन के चलते रेटिना को आथेंटिकेट करने में दिक्कत आती थी. अब मात्र चेहरे को रिक्गनाइज करके आधार कार्ड जारी किया जा सकेगा. इससे विकलांग, बुजुर्ग व बीमार लोगों को खासी मदद मिलेगी. गौरतलब है कि आधार कार्ड के दुरुपयोग को रोकने के लिए अभी जल्द ही यूआईडीएआई ने 16 अंकों की वर्चुअल आईडी लाने की घोषणा की थी. जो कि मोबाइल सिम वेरिफिकेशन समेत तमाम जरूरतों में इस्तेमाल किया जा सकेगा. वैसे यूआईडीएआई की इस घोषणा से करोड़ों लोगों को राहत मिली है. जो या तो आधार बनवाने का इंतजार कर रहे थे या फिर आधार बनवाने जा रहे थे. अब वैरिफिकेशन का एक औऱ आप्शन उपलब्ध होने की वजह से लोगों को आधार बनवाने में औऱ भी सहूलियत होगी.