मुंबई। फेसबुक ने अपने लाइव में एक और फीचर ऐड किया है. अब दूर बैठे दो लोग एक साथ अपना वीडियो लाइव कर सकते हैं. ये उसी तरह का फीचर है जैसा अक्सर टीवी चैनल वाले लाइव डिबेट में दो जगहों से चैट करते हैं.

पहले सिर्फ सेलिब्रटी के लिए था ये फीचर

हांलाकि, यह फीचर पहले से सेलिब्रिटी के लिए था लेकिन अब इसका इस्तेमाल आम लोग कर सकेंगे. इस दौरान चैटिंग की भी सुविधा होगी. फेसबुक का कहना है कि लाइव वीडियो में कमेंट सामान्य पोस्ट की तुलना में दस गुना ज्यादा होता है इसलिए यह फीचर डाला गया है.

प्राइवेट चैटरुम बाने की सुविधा

यूजर्स अगर चाहें तो प्राइवेट चैटरूम भी बना सकते हैं. यहां आप उन यूजर्स को लाइव वीडियो के लिए इन्वाइट कर सकते हैं जिनके साथ वीडियो कॉलिंग करनी हो. अगर आप चाहें तो आप उन यूजर्स को भी लाइव वीडियो के लिए भी इन्वाइट कर सकते हैं जो आपका लाइव वीडियो देख रहे हैं.

आईफोन पर दिखने लगा फीचर

अभी यह सुविधा प्रयोग के तौर पर कुछ यूजर्स को दिया जा रहा है. बाद में यह सबको दिया जाएगा. आईफोन यूजर्स को यह फीचर देखने को मिल रहा है. हांलाकि एंड्राइड यूजर को थोड़ा इंतजा़र करना होगा.