नई दिल्ली। हेट स्पीच को लेकर विपक्ष के निशाने पर आए फेसबुक ने आखिरकार तेलंगाना से भाजपा के इकलौते विधायक राजा सिंग का फेसबुक और इंस्टाग्राम एकाउंट पर हिंसा और नफरत को बढ़ावा देने वाली सामग्री पोस्ट किए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. फेसबुक ने यह जानकारी एक बयान जारी कर दी.

फेसबुक के लिए 3 करोड़ इस्तेमाल करने वालों के साथ भारत एक बड़ा बाजार है. भाजपा को बढ़ावा देने वाली फेसबुक की नीतियां को लेकर अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल में प्रकाशित होने के बाद से भारत में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. अखबार में राजा सिंह के पोस्ट को जानबूझकर फेसबुक पर अनदेखा करने की बात कही गई है. इसके बाद से ही भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के बीच जबानी जंग छिड़ चुकी है.

वॉल स्ट्रीट जर्नल में रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद से संसदीय समिति ने बुधवार को मुद्दे पर चर्चा के लिए फेसबुक के प्रतिनिधि को आमंत्रित किया है. वहीं इस मुद्दे पर सूचना एवं तकनीकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फेसबुक के मुखिया मार्क जुकरबर्ग को पत्र लिखकर फेसबुक के कर्मचारियों के प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी करने पर सवाल उठाया है.